आसुस का ये नया फ़ोन एशिया के कुछ देशों में मिलेगा, जिनमें फिलीपींस और भारत का नाम शामिल है.
आसुस ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया फ़ोन जेनफ़ोन 3 डीलक्स पेश किया है, कंपनी ने इसे स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया है. अब एक नई अफवाह में दावा किया गया है कि आसुस जल्द ही एशिया के बाज़ार में स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर से लैस जेनफ़ोन 3 डीलक्स स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. जानकारी मिली है कि कम्पनी इस फ़ोन को एशिया के बाज़ार में अगस्त महीने में पेश करेगी.
वैसे तो स्नेपड्रैगन 823 और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर में ज्यादा अंतर होता नहीं है, लेकिन इसका क्वाड-कोर Kryo CPU की क्लॉक स्पीड तेज़ होती है.
इस अफवाह में कहा गया है कि, आसुस का ये नया फ़ोन एशिया के कुछ देशों में मिलेगा, जिनमें फिलीपींस और भारत का नाम शामिल है. हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि भारत में इस डिवाइस की कीमत कितनी होगी.
ऐसी भी अफवाह है कि, जेनफ़ोन 3 डीलक्स के अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 6, HTC मिनी, Mi नोट 2 और नूबिया X8 में भी स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर मौजूद होगा.