मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस 12 जुलाई से ताइवान में अपनी जेनफ़ोन 3 स्मार्टफोंस की रेंज को पेश करेगी. यह जानकारी कंपनी की ताइवान स्थित वेबसाइट पर दी गई है. आसुस जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने अभी पिछले महीने आयोजित कम्पूटेक्स इवेंट में पेश किया था. हालाँकि अभी तक कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि, यह तीनों डिवाइसेस ग्लोबल बाज़ार में कब तक उपलब्ध होंगे. कीमत की अगर बात करें तो आसुस जेनफ़ोन 3 (ZE552KL) की कीमत $249 (लगभग Rs. 16,800) से शुरू होती है, आसुस जेनफ़ोन 3 डीलक्स (ZS570KL) की कीमत $499 (लगभग Rs. 33,600) है, वहीँ आसुस जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा (ZU680KL) की कीमत $479 (लगभग Rs. 32,200) है. इस तीन स्मार्टफोंस में कुछ फीचर्स एक जैसे हैं, जैसे कि, फुल मेटल डिज़ाइन, फिंगरप्रिंट सेंसर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट्स.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
अगर स्पेक्स पर नज़र डालें तो आसुस जेनफ़ोन 3 (ZE552KL) में 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, साथ ही स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.
आसुस जेनफ़ोन 3 डीलक्स (ZS570KL) में 5.7-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की रैम भी दी गई है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है.
आसुस जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा (ZU680KL) में 6.8-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इसमें स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. इसे 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4600mAh की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन 4 जुलाई को होगा ओपन सेल में उपलब्ध
इसे भी देखें: शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च