आसुस ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ज़ेनफ़ोन 2 को लम्बे इंतज़ार के बाद लॉन्च किया. अब और इस स्मार्टफ़ोन के साथ आसुस की नजर बजट सेगमेंट (Rs. 13,000 – Rs. 20,000) पर है. आसुस का यह नया स्मार्टफ़ोन 4 वैरिएंट्स में आयेगा, इस चार में से दो 4GB रैम के साथ आयेंगे.
आसुस ने आज लम्बे इंतज़ार के बाद आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफ़ोन ज़ेनफ़ोन 2 को भारत में लॉन्च किया है. देश में यह स्मार्टफ़ोन 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप एक्स्क्लुसिवली प्री-बुकिंग के माध्यम से आज से ही फ्लिप्कार्ट से ले सकते हैं.
2GB रैम के साथ आये ज़ेनफ़ोन 2 में 1.8GHz प्रोसेसर के साथ 16GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ Rs. 12,999 में मिलेगा. इसके अलावा ज़ेनफ़ोन 2 का 2GB वैरिएंट ही फुल एचडी डिस्प्ले के साथ Rs. 14,999 में मिलेगा. साथ ही ज़ेनफ़ोन 2 का 4GB वैरिएंट 2.3GHz प्रोसेसर और 32GB स्टोरेज के साथ आपको Rs. 19,999 में एवं आसुस का फ्लैगशिप ज़ेनफ़ोन 2 आपको Rs. 22,999 में मिलेगा, इस फ़ोन में आपको 2.3GHz का प्रोसेसर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी.
इसके अलावा ज़ेनफ़ोन 2 के लिए आसुस ने एक्सेसरीज की बड़ी रेंज की भी घोषणा की है. सारे नए स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम, 4G सपोर्ट और एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप के साथ कस्टम ज़ेनयूआई के साथ मिलने वाले हैं.
ज़ेनफ़ोन 2 इस सीजन का सबसे अपेक्षित स्मार्टफ़ोन है, इसका इंतज़ार हम सब बड़ी बेसब्री से कर रहे थे. इस फ़ोन ने सबसे पहले 4GB रैम के साथ आने वाले फ़ोन होने का गौरव हासिल किया है. इसकी चर्चाएँ भी काफी समय से हो रही थी. इस फ़ोन के 4GB वैरिएंट को हम पहले ही रिव्यु कर चुकें हैं.
कहा जा रहा है कि आसुस Rs. 13,000 से Rs. 23,000 तक के स्मार्टफोंस को लॉन्च कर एक अलग और यूनिक स्ट्रेटेजी अपना रहा है. आसुस मोटो जी, वनप्लस वन और श्याओमी एमआई4 से कड़ी टक्कर लेगा.
आसुस अभी तक अपने ज़ेनफ़ोन 4, 5 और 6 स्मार्टफोंस के कारण भारतीय बाज़ार में अच्छी पकड़ बना चुका है. और यह देखना रोचक होगा कि इस नए फ़ोन पर यूजर्स अपनी कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. सभी वैरिएंट्स एक ही नाम से आ रहे हैं तो इसके कारण थोड़ी समस्या हो सकती है. सिर्फ समय ही बताएगा कि क्या आसुस की स्ट्रेटेजी कितने काम की है.