हम में से ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स पसंद नहीं. मेरी ही बात ले लीजिये, मुझे तो 5.2 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले फोन को रखने का मन ही नहीं करता. अगर आपको भी ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले फोन नहीं पसंद लेकिन स्पेसिफिकेशन अच्छे चाहिए तो पेश है Asus का यह फोन जो सिर्फ आपके लिए ही है. इसका गुप्त नाम है Asus X00GD. इस स्मार्टफोन को हमने चीन के टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी के वेबसाइट TENAA पर देखा है जहां इसे मंजूरी मिल गयी है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऐसा लगता है जैसे Asus ने बहुत सोच समझकर इसे बनाया है. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले है तथा यह एंड्राइड 7.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 3 वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है – 2GB रैम के साथ 16GB रोम, 3GB रैम के साथ 32GB रोम तथा 4GB रैम के साथ 64GB रोम. रैम तथा रोम के अलावा तीनो वैरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
TENAA के अनुसार Asus X00GD में एक चिपसेट (अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है) लगा है जिसमें ओक्टा-कोर प्रोसेसर है जो कि 1.5 गीगाहर्ट्ज की गति से चलता है. फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट पर एक होम की भी है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करती है.
Asus X00GD की लम्बाई-चौड़ाई तथा वजन क्रमशः 149.5 × 73.7 × 8.85mm तथा 169.5 ग्राम है. इस फोन को तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा – लक्ज़री गोल्ड, रोज गोल्ड तथा ब्लैक. इस फोन की बैटरी भी काफी शानदार है. कंपनी ने इसमें 4,850 mAh की बैटरी लगाई है. अभी तक इस फोन के लॉन्च तथा कीमत की जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही कोई जानकारी उपलब्ध होगी, हम आपको सूचित करेंगे.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध