आसुस 6 अगस्त को होने वाले अपने जेनफेस्टिवल में इंडिया में अपने तीन नए स्मार्टफोंस को लॉन्च करेगा. इस फेस्टिवल में ज़ेनफोन सेल्फी, ज़ेनफोन लेज़र और ज़ेनफोन डीलक्स स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाएगा. यहाँ आपको बता दें कि ज़ेनफोन सेल्फी एक सेल्फी स्मार्टफ़ोन होगा, जो 13 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा, वहीँ लेज़र को 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और ऑटोफोकस सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा. अगर डीलक्स की बात करें तो यह ज़ेनफोन 2 ही है लेकिन इसे कुछ ओर डिजाईन दिया गया है जैसे: इसके रियर कवर को बदल दिया गया है. बता दें कि ज़ेनफोन लेज़र को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. हालाँकि ज़ेनफोन सेल्फी की घोषणा कॉम्प्यूटेक्स 2015 में की जा चुकी है. ये तीनों ही स्मार्टफोंस सबसे पहले भारत में ही सेल किये जायेंगे.
अगर आप इनके स्पेक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे देख सकते हैं.
ज़ेनफोन डीलक्स
डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p
सीपीयू: इंटेल Z3580 क्वाड-कोर 64-bit
जीपीयू: पॉवरवीआर G6430
स्टोरेज: 64/128GB, 128GB तक एक्सपैंडेबल
रैम: 4GB LPDDR3
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल, 5 मेगापिक्सेल
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड लोलीपॉप, जेनयूआई के साथ
ज़ेनफोन सेल्फी
डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p
सीपीयू: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 64-bit
जीपीयू: एड्रेनो 405
स्टोरेज: 16/32GB, 128GB तक एक्सपैंडेबल
रैम: 2GB/3GB LPDDR3
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल, 13 मेगापिक्सेल
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड लोलीपॉप, जेनयूआई के साथ
ज़ेनफोन लेज़र 5.5
डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p
सीपीयू: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर 64-bit
जीपीयू: एड्रेनो 306
स्टोरेज: 64/128GB, 128GB तक एक्सपैंडेबल
रैम: 2GB LPDDR3
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल लेज़र ऑटोफोकस के साथ, 5 मेगापिक्सेल
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड लोलीपॉप, जेनयूआई के साथ
आसुस ने इन तीनों स्मार्टफोंस की घोषणा पिछले दिनों दिल्ली में हुए एक इवेंट में ही कर दी थी. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी और कुछ स्मार्टफोंस पर भी काम कर रही है. हालाँकि अभी यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है, हाँ आसुस ज़ेनफोन ज़ूम की भी घोषणा करेगा, इसके साथ ही 6 अगस्त को होने वाले जेनफेस्टिवल में इन स्मार्टफोंस की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा जेनपैड सीरीज़ के टैबलेट भी इसी इवेंट में लाये जा सकते हैं.