खबर है कि आज आसुस भारत में जेनफ़ोन 3 स्मार्टफोंस को पेश करेगी. जेनफ़ोन 3 सीरीज में तीन स्मार्टफ़ोन शामिल हैं, जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स और जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा. इन फोंस को सबसे पहले ग्लोबल बाज़ार में मई में पेश किया गया था. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी जेनपैड 3 टैबलेट को भी पेश करे.
जेनफ़ोन 3 गोल्ड, ब्लू, ब्लैक और वाइट रंग में मिलेगा. इसमें कोर्निंग गोरिला ग्लास कोटिंग दोनों तरफ मौजूद है. यह एल्युमीनियम फ्रेम के साथ पेश होंगे. जेनफ़ोन 3 में 5.5-इंच की LCD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह 3000mAh की बैटरी से लैस होगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C 2.0 पोर्ट, 4GB की रैम भी मौजूद होगी. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. जेनफ़ोन 3 की कीमत $249 (लगभग Rs. 16,755) है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
जेनफ़ोन 3 डीलक्स और जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा मेटल बॉडी के साथ पेश किए गए हैं. जेनफ़ोन 3 डीलक्स ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में आता है. इसमें 5.7-इंच की 1080p OLED डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, USB-C 3.0 पोर्ट और 6GB की रैम मौजूद है. इसकी कीमत $499 (लगभग Rs. 33,577) है.
वहीँ अगर बात करें, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा की तो इसमें 6.8-इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है. यह एक HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है. इसमें स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB की रैम मौजूद है. यह 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. इसमें USB-C 3.0 भी मौजूद है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च