Asus 24 मई को भारत में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन
यह स्मार्टफोन कंपनी की zenfone सीरीज का हिस्सा होगा
चीन की फोन निर्माता कंपनी Asus भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन कंपनी की zenfone सीरीज का हिस्सा है. कंपनी ने हाल ही में ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की के 24 मई को कंपनी भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
इससे पहले कंपनी ने भारत में Zenfone Go 5.5 (ZB552KL) लॉन्च किया था. इस डिवाइस की भारत में कीमत Rs 8,499 रखी गई थी. यह स्मार्टफोन अमेजन पर उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक और शियर गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5.5 इंच IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है.
इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में LED रियल टोन फ्लैश उपलब्ध है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, डुअल सिम , microUSB, GPS and GLONASS मौजूद है.