भारत में मौजूद आसुस जेनफोन 3 सीरीज को मिला VoLTE सपोर्ट
जिओ की 4G सेवा के आने के बाद से भारतीय बाज़ार में 4G VoLTE फीचर्स से लैस स्मार्टफोंस की काफी मांग बढ़ी है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में मौजूद अपनी जेनफोन 3 सीरीज के स्मार्टफ़ोन के लिए VoLTE सपोर्ट जारी किया है. यह अपडेट एक फर्मवेयर ओवर-दी-एयर के जरिये जारी किया गया है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
भारत में मौजूद आसुस जेनफोन 3 सीरीज के तहत आने वाले कई फोंस को यह VoLTE डेट मिला है. इस लिस्ट में जेनफोन 3 डिलक्स 5.7 (ZS570KL), जेनफोन 3 5.2 "(ZE520KL), जेनफोन 3 5.5" (ZE552KL), जेनफोन 3 लेजर (ZC551KL), जेनफोन 3 मैक्स 5.2 "(ZC520TL), जेनफोन 3 मैक्स 5.5" (ZC553KL), और (2GB / 16GB, 2GB / 32GB, 3GB/ 32GB) – जेनफोन 3S मैक्स 5.2 "(ZC521TL), जेनफोन 3 सीरीज के अलावा कई और फोंस को भी VoLTE अपडेट मिला है. इस लिस्ट में जेनफोन मैक्स (ZC550KL), जेनफोन 2 लेजर (ZE550KL) – (2GB / 16GB, 3GB / 16GB), और जेनफोन गो 5.0 LTE (ZB500KL) – 2GB / 16GB का नाम शामिल है.
इसके साथ ही कंपनी जेनफोन 3 अल्ट्रा के (ZU680KL) और जेनफोन सेल्फी (ZD551KL) स्मार्टफ़ोन के लिए भी VoLTE सपोर्ट जारी करेगी. वैसे गौर करने वाली बात है कि, जिओ की 4G सेवा के आने के बाद से भारतीय बाज़ार में 4G VoLTE फीचर्स से लैस स्मार्टफोंस की काफी मांग बढ़ी है.
इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च