इस साल तीसरी तिमाही में भारत में लॉन्च होगा Asus ROG गेमिंग फोन
Shen ने यह भी बताया कि भारत में ROG फोन की कीमत Asus Zenfone 5Z से अधिक रहेगी।
Asus ROG Phone will come to India in Q3 2018: कुछ सालों में Asus ने गेमिंग को नजर में रखते हुए कई हाई-एंड परफॉरमेंस कंप्यूटर्स को रिपब्लिक ऑफ़ गेमर्स (ROG) ब्रांड के तहत लॉन्च किया है और अब कंपनी ने स्मार्टफोंस के क्षेत्र में भी गेमिंग को एक्सपीरियंस को बेह्तार्ण बनाने के लिए नया गेमिंग ROG फोन कम्प्युटेक्स 2018 जून में दिखाया है और अब हाल ही में Zenfone 5Z के लॉन्च इवेंट पर CEO Jerry Shen ने पुष्टि की है कि इस गेमिंग स्मार्टफोन को इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Asus Zenfone 5Z के लॉन्च पर Digit से बातचीत के दौरान Shen ने पुष्टि की कि गेमिंग-चेंजिंग ROG फोन को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंगे कहा, “बिलकुल हाँ, हम ROG फोन को भारत में लॉन्च करेंगे, अभी मैं लॉन्च की तारीख तो नहीं बता सकता हूँ लेकिन इस डिवाइस को भारत में तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह तीसरी तिमाही ही है तो हमारे पास तीन महीने हैं इसे लॉन्च करने के लिए।”
Asus के CEO ने Digit को यह भी बताया कि, “भारत के ग्राहक US की तरह नहीं हैं, भारतीय ग्राहक किफायती और अच्छे फीचर्स के बारे में सोचते हैं। बेशक, ROG फोन की कीमत Zenfone 5Z से ज्यादा होगी। इसकी 8GB रैम और 512GB का स्टोरेज इसकी सफलता की कुंजी होगा। यह PC से बेहतर है, टॉप स्पेक्स में हम अपनी ऑप्टिफ्लेक्स तकनीक को शामिल कर रहे हैं जो फोन की स्पीड को बढ़ाती है। मैं अपनी टीम से इस डिवाइस को जल्द भारत में लॉन्च करने के लिए कहूंगा।”
ROG स्मार्टफोन दुनिया के पहले 3D वैपर-चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है जिसे गेमकूल के नाम से जाना जाता है। इसमें एयर ट्रिगर टच सेंसर्स, एक AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि HDR विजुअल्स के साथ आती है और इस डिवाइस को युनीक गेमिंग-सेंट्रिक डिज़ाइन दिया गया है। ROG फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz है और रिसपोंस टाइम 1ms है जो कि बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस का वडा करता है। यह डिवाइस दुनिया के सबसे तेज़ 2.96Ghz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और क्वालकॉम एड्रेनो 630 GPU से लैस होगा जो खासतौर से गेमिंग के लिए शामिल किया गया है।
ASUS ROG फोन केवल ऐसा फोन है जो 3 USB टाइप-C पोर्ट्स से लैस है, जिससे यूज़र्स अन्य एक्सेसरीज जैसे इयरफोन्स या एक्सटर्नल गेमपेड्स को इस्तेमाल करते समय भी फोन को चार्ज कर सके। कंपनी ने आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए ASUS ROG के साथ चार अन्य गैजेट्स भी पेश किए हैं। इसमें एरोएक्टिव कूलर, क्लिप-ऑन कूलिंग फैन (जिसे डेडिकेटेड ऐप के ज़रिए कण्ट्रोल किया जा सकता है), ट्विनव्यू पेडस्टल और मोबाइल डेस्कटॉप डॉक शामिल है। ट्विनव्यू पेडस्टल में फिजिकल बटन्स मौजूद हैं और यह 6 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले को ऐड करता है। मोबाइल डेस्कटॉप डॉक आपके स्मार्टफोन को PC में बदलने में मदद करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile