Asus के अपकमिंग गेमिंग फोन को लेकर मिली नई डीटेल, 13 अप्रैल को है लॉन्चिंग

Asus के अपकमिंग गेमिंग फोन को लेकर मिली नई डीटेल, 13 अप्रैल को है लॉन्चिंग
HIGHLIGHTS

लॉन्च से पहले इस वेबसाइट पर नजर आया Asus ROG Phone 7 Ultimate

मॉडल नंबर AI2205_D के साथ देखा गया Asus ROG Phone 7 Ultimate

13 अप्रैल को लॉन्च होगी Asus ROG Phone 7 सीरीज

Asus 13 अप्रैल को अपनी गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 7 सीरीज को ग्लोबली लॉनक करने वाला है। अभी तक कई लीक्स और सर्टिफिकेशंस के जरिए ROG Phone 7, 7 Pro, और 7D की मौजूदगी का पता चला है। अब NBTC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से ROG Phone 7 Ultimate की मौजूदगी की भी पुष्टि हुई है। 

इसे भी देखें: Realme Narzo N55 बनाम Moto G32: स्पेसिफिकेशंस, कीमत और फीचर्स के बीच तुलना

सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर हाल ही में Asus ROG Phone 7 Ultimate का मॉडल नंबर AI2205_D के साथ खुलासा हुआ है। नई जानकारी से पुष्टि होती है कि AI2205_D मॉडल नंबर ROG Phone 7 Ultimate के लिए है जिसे पहले ROG Phone 7D के लिए समझा जा रहा था। AI2205_D स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस है जबकि ROG Phone 7D के लिए Dimensity 9200 चिपसेट की उम्मीद थी। नई जानकारी से अपकमिंग फोंस की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। 

ROG Phone 7

लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन को 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टॉरिज का साथ दिया गया है। इसके अलावा, लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि डिवाइस में 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगी जो स्मूद और रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस देगी। 

इसे भी देखें: Tecno का पहला फोल्डेबल लॉन्च होते ही Oppo Find N2 Flip को दे रहा है आमने-सामने की टक्कर

डिवाइस की मोटाई 173 x 77 x 10.3mm हो सकती है और इसका वज़न 239 ग्राम होगा। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, कैमरा की बात करें तो डिवाइस में Sony IMX766 का मुख्य कैमरा मिलेगा जिसमें एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8MP का मैक्रो यूनिट होगा। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जाएगा। 

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo