Asus अपनी नई ROG Phone 7 series को 13 अप्रैल को ग्लोबली पेश करने वाला है। कई लीक्स डिवाइस के डिजाइन और स्पेक्स का खुलासा कर चुके हैं। सीरीज में ROG Phone 7, ROG Phone 7 Pro, ROG Phone 7 Ultimate और ROG Phone 7D आदि आ सकते हैं।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro: दोनों 5G फोंस के कई स्पेक्स हैं समान लेकिन क्या है अंतर?
डिवाइस को NBTC डेटाबेस पर ASUS_AI2205_C मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इससे Asus ROG Phone 7 मोनिकर का पता चला है।
https://twitter.com/stufflistings/status/1644159459915186177?ref_src=twsrc%5Etfw
ASUS ROG Phone 7 में 6.78 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिलेगा। डिवाइस क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen2 प्रोसेसर, LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टॉरिज मिलेगा। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 16 GB रैम मिलेगी।
ROG Phone 7 एंड्रॉइड 13 OS के साथ ROG UI पर काम करता है। फोन के स्टैन्डर्ड वर्जन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा और बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन को IP54 रेटिंग दी जाएगी और इसका वज़न 240 ग्राम होगा।
इसे भी देखें: Google Pixel 7 को खरीदें 7000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ, एक्सचेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ता
ROG Phone 7 के बेस मॉडल की कीमत लगभग $580 है और इसे कई बाजारों US, चीन, ताइवान और भारत में 13 अप्रैल को पेश किया जा सकता है। फोन का डिजाइन इसके पिछले मॉडल की तरह हो सकता है। इसे व्हाइट रियर पैनल दिया जाएगा जिसे डॉट-मैट्रिक्स लाइटिंग कटआउट दिया गया है। डिवाइस में ड्यूल स्पीकर, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और दाईं ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन को रखा जाएगा।