digit zero1 awards

Asus ROG Phone 6, 6 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, Gaming की दुनिया में मचा दिया बवाल

Asus ROG Phone 6, 6 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, Gaming की दुनिया में मचा दिया बवाल
HIGHLIGHTS

Asus ROG Phone 6 को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 Processor मिल रहा है।

यह पहला ROG Phone है, जो IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Asus ROG Phone 6 की शुरुआती कीमत 71,999 रुपये है।

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गए हैं। ROG Phone 6 सीरीज पिछले साल के ROG Phone 5, ROG Phone 5S, ROG Phone 5S Pro और ROG Phone 5 Ultimate के बाद पेश की गई जबरदस्त स्मार्टफोन सीरीज है। इसका उद्देश्य आपके मोबाइल गेमिंग अनुभव को सुपरचार्ज करना है। दोनों फोन में कमोबेश एक ही हार्डवेयर है, कलर ऑप्शन, स्टोरेज वेरिएंट और पीछे की तरफ ROG Vision Display है जो ROG फोन 6 प्रो में मिलता है। यहां आप आरओजी फोन 6 और आरओजी फोन 6 प्रो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro की कीमत और उपलब्धता 

Asus ROG Phone 6 मे आपको एक 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है, इसकी कीमत 71,999 रुपये है। हालांकि इसके अलावा ROG Phone 6 Pro को 18GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के स्पेक्स और फीचर 

ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में आपको एक 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसका टच सेंपलिंग रेट 720Hz है। इसके अलावा आपको Gorilla Glass Victus की सुरक्षा भी मिलती है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इन फोन्स को फेंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि Asus ROG Phone 6 ऐसा पहला Asus Phone है, जो IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह स्प्लैश-प्रूफ है। 

यह भी पढ़ें: बेस्ट हिंदी वेब सीरीज जो इस साल कर रही हैं कमाल, देखें कहां है उपलब्ध

इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एड्रेनो 730 GPU भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ROG Phone 6 में आपको 12GB की LPDDR5 रैम मिल रही है, साथ ही आपको 256GB स्टॉरिज भी इस फोन में दी जा रही है। इतना ही नहीं ROG Phone 6 Pro में आपको 18GB की रैम के साथ 512GB स्टॉरिज मिल रही है। फोन्स को एंड्रॉयड 12 पर आधारित ROG UI/Zen UI पर लॉन्च किया गया है। 

कैमरा आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ROG Phone 6 Series में आपको 50MP का Sony IMX766 सेन्सर मिल रहा है, इतना ही नहीं, इसके अलावा फोन में आपको 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही एक मैक्रो कैमरा भी इस फोन में आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा, फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है। ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में आपको 6000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि Asus की ओर से आपको बॉक्स में मात्र एक 30W की फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर ही मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Comicstaan का सीजन 3 आ रहा है 15 जुलाई को, इस बार जज में होंगे ये नाम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo