आसुस की नई पेशकश, 4850mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया पेगासुस 5000
आसुस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पेगासुस 5000 चीन के बाज़ार में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन 2 अलग अलग रैम वैरिएंट्स में लॉन्च किया है.
चीन में आसुस ने अपनी पेगासुस सीरीज का एक और नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. आसुस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पेगासुस 5000 चीन के बाज़ार में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन 2 अलग अलग रैम वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. 2GB रैम वाले स्मार्टफ़ोन को आप CNY 1,299 (लगभग Rs. 13,350) और 3GB रैम वाले वैरिएंट को CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,500) में खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4850mAh क्षमता की बैटरी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को चीन के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसके विषय में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कंपनी के अपने खुद के जेन UI पर चलता है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की फुल HD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद है जो गोरिला ग्लास से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ मौजदू है साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. एक जापानी ब्लॉग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB सपोर्ट मौजूद है.
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपना पेगासुस 2 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में विचार करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. कहा जा सकता है कि यह हाई-एंड स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन 2 से काफी मेल खाती हुई दिखाई पड़ती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ साथ 3GB रैम भी दी गई है. गेमिंग में अपनी रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह एक जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाला स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इसमें आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 10 स्मार्टफोंस जो मिल रहे हैं बढ़िया डिस्काउंट के साथ
इसके साथ ही अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस फ्रंट कैमरा से आप कमाल की सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. सेल्फी प्रेमियों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ यह स्मार्टफ़ोन जेन यूआई पर चलता है. और इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 3030mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिल रही है. बढ़िया प्रोसेसर के साथ आने वाले शानदार स्मार्टफोंस
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 6S सिर्फ Rs. 40,983 में हो सकता है आपका
इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट पर गणतंत्र दिवस की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं शानदार ऑफर