आसुस ने अपने नए ज़ेनफोन 3 के तीन नए स्मार्टफ़ोन को कंप्युटेक्स 2016 में लॉन्च किया है, ये स्मार्टफोंस आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा हैं. इन स्मार्टफोंस में सबसे स्टैण्डर्ड वर्ज़न में 2.5D गोरिला गिलास से लैस 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा आसुस की ट्रिटेक तकनीक के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको ऑटोफोकस, PDAF दिया गया है. बता दें कि कैमरा में आपको 4-एक्सिस OIS फीचर भी मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 249 डॉलर यानी Rs. 16,700 से शुरू होती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इसके अलावा ज़ेनफोन 3 डीलक्स की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन में मेटल यूनीबॉडी के साथ हिडन एंटेना लाइन्स भी दी गई हैं, साथ ही इसमें आपको 5.7-इंच की FHD SUPER AMOLED डिस्प्ले दी गई है और बता दें कि यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 23MP का कैमरा पिक्सेलमास्टर 3.0 तकनीक के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको ट्रिटेक ऑटोफोकस, सोनी IMX 318 सेंसर और 4-एक्सिस OIS दी गई है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको USB टाइप-C 3.0 और 64GB की स्टोरेज मिल रही है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 499 डॉलर यानी Rs. 33,600 है.
साथ ही अगर बात करें आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन की तो इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी तो आप इसे एक फैबलेट का नाम भी दे सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 6.8 –इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी मिल रही है. स्मार्टफोन में डीलक्स की तरह ही 23MP का कैमरा ट्रिटेक ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक 4600mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा आपको बैटरी के साथ क्विक चार्ज 3.0 भी दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 479 डॉलर यानी Rs. 32,200 है.
इसे भी देखें: आसुस जेनपैड Z8 में मौजूद हो सकती है 8-इंच की डिस्प्ले
इसे भी देखें: शाओमी का रेड्मी 3A को TENAA से मिला अप्रूवल, 4000mAh बैटरी और 16MP कैमरा से लैस