256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ब्राज़ील में लॉन्च हुआ आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स स्पेशल एडिशन

Updated on 24-Aug-2015
HIGHLIGHTS

आसुस ने अपने ज़ेनफोन 2 डीलक्स के स्पेशल एडिशन स्मार्टफ़ोन को 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. बाकी इस स्मार्टफ़ोन में कुछ बदलाव नहीं किया गया है.

आसुस ने ब्राज़ील में आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स के नए और स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है और इस स्मार्टफ़ोन की ख़ास और सबसे ख़ास बात इसमें आने वाली 256GB की इंटरनल स्टोरेज है. साथ ही बता दें कि आज के स्मार्टफोंस में परफॉरमेंस सबसे ज्यादा महत्त्व रखती है आजकल डिजाईन तो महत्त्व रखता ही है लेकिन परफॉरमेंस को आज के मोबाइल के दौर में ज्यादा अहमियत दी जा रही है. और आसुस ने अपने इस स्पेशल एडिशन में दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन में का डिजाईन अपने आप में ख़ास है और साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज की अगर बात करें तो वह भी अपने आप में एक अलग ही जगह रखती है. 256GB की इंटरनल स्टोरेज आज तक कम ही देखी गई है.

अभी इसे ब्राज़ील में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसके यूएस में कब तक यह उपलब्ध होगा इसके लिए कुछ नहीं कहा गया है. आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में रियर कवर्स दिए गए हैं. यह भी कई अलग अलग रियर कवर्स के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर इंटेल Z3580 प्रोसेसर के साथ पॉवरवीआर G6430 GPU के साथ आया है. इसके अलावा आपको आसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स में 4GB की LPDDR3 रैम मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है, बता दें कि यह भी जेनयूआई पर आधारित एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 22,999 में बाज़ार में उतारा गया है.

इसके साथ ही बता दें कि आसुस ने हाल ही में अपने कुछ स्मार्टफोंस को लॉन्च किया थाआसूस ने आज दिल्ली में हुए अपने एक इवेंट में अपने 3 नए स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं. आज दिल्ली में आसुस का जेनफेस्टिवल इवेंट हुआ था जहां इन फोंस को लॉन्च किया गया है. इन तीन नए स्मार्टफोंस में आसुस की ओर से ज़ेनफोन 2 सेल्फी, ज़ेनफोन 2 लेज़र और ज़ेनफोन 2 डीलक्स शामिल हैं.   

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :