आसुस के A सीरीज लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. वहीं शानदार साउंड क्वालिटी के लिए सोनिकमास्टर के साथ एक्सक्लूसिवली ऑडियोविजार्ड का भी उपयोग किया गया है.
मोबाइल डिवाइस बनाने वाली कंपनी आसुस ने बाज़ार में मौजूद अपनी A सीरीज के तहत तीन नए लैपटॉप को पेश किया है. यह तीन लैपटॉप हैं- लैपटॉप A553, A555LAF और A555LA, जिनकी शुरूआती कीमत Rs. 23,000 से शुरू है. इन तीनों ही लैपटॉप के साथ कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है. आसुस के A सीरीज लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इसमें बेहतरीन गेमिंग अनुभव लिया जा सकता है. वहीं शानदार साउंड क्वालिटी के लिए सोनिकमास्टर के साथ एक्सक्लूसिवली ऑडियोविजार्ड का भी उपयोग किया गया है.
आसुस A553 नोटबुक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें इंटेल क्वाडकोर पेंटिनम N3540 प्रोसेसर दिया गया है, इसमें 15.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1336×768 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 4GB की रैम और 500GB की साटा स्टोरेज मौजूद है. इसकी कीमत Rs. 23,000 रखी गई है. यह लैपटॉप चार खास रंगों में उपलब्ध होगा जिनमें पर्पल, गुलाबी, काला और सफेद शामिल है.
अगर बात करें आसुस A555LAF लैपटॉप के फीचर्स की तो इसमें 15.6-इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768पिक्सल है. इसमें 1.7GHz इंटेल कोर i3-4005U प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. इसकी कीमत Rs. 34,190 रखी गई है.
वहीँ, A555LA लैपटॉप में भी 15.6-इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768पिक्सल है. इसमें 1.7GHz इंटेल कोर i3-4005U प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. इसकी कीमत Rs. 28,990 है.
इन तीनों ही लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए USB 3.0, HDMI, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिए गए हैं.