अब उभरते बाजारों में भी गूगल के हलके मोबाइल OS की छाप नजर आने लगी है। यह OS मुख्य तौर पर एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस के साथ साथ उन डिवाइसेज पर बढ़िया तरह से काम करता है, जो कम रैम के साथ लॉन्च किये जाते हैं। एंड्राइड गो को अपने स्मार्टफोंस में काफी कंपनियां शामिल कर चुकी हैं, इनमें नोकिया और अल्काटेल शामिल हैं। और अब इस फेहरिस्त में Asus भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने एंड्राइड गो के साथ अपना पहला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Asus Zenfone Live L1 को लॉन्च कर दिया है।
इस डिवाइस को कंपनी की ओर से इंडोनेशिया ने लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की कीमत लगभग IDR 1.5 मिलियन है। जिसे अगर भारतीय रुपयों में देखें तो लगभग Rs 7,200 के आसपास होती है। यह जानकारी Gadgetren के माध्यम से सामने आई है। इस पब्लिकेशन का यह भी कहना है कि यह डिवाइस मिड-मई में सेल के लिए आ जाने वाला है। हालाँकि अभी इसकी इंडोनेशिया के बाहर उपलब्धता को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस डिवाइस को ब्लू, वाइट, मिडनाइट ब्लैक और रोज पिंक रंगों में लिया जा सकता है।
इस डिवाइस में आपको एक 5.45-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसे 720×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आने वाली डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है, इसके अलावा इसमें 1GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में एक अलग से माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo गो एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है।
इसमें आपको गूगल के एप्स मिल रहा है, जैसे मैप्स गो, गूगल गो और फाइल्स गो के अलावा आपको और बहुत से लाइट ऐप मिल रहे हैं। इसके अलावा इस डिवाइस का एक 2GB वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जो एंड्राइड Oreo के अलावा ZenUI 5.0 के साथ पेश हुआ है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा आपको इसमें एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।