ताईवानी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पेगासुस 2 प्लस चीन में लॉन्च किया है. अभी फ़ोन की कीमत और उपलब्ध के बारे कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है या ऐसा भी कहा जा सकता है कि कंपनी इस बारे में अभी विचार करा रही ई और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी. इस स्मार्टफ़ोन को आसूस के पिछली साल दिसम्बर में लॉन्च किये गए पेगासुस की पीढ़ी के ही नए स्मार्टफ़ोन के तौर पर लॉन्च किया गया है. Rs. 15,000 में आने वाले कमाल का स्मार्टफोंस
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में विचार करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. कहा जा सकता है कि यह हाई-एंड स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन 2 से काफी मेल खाती हुई दिखाई पड़ती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ साथ 3GB रैम भी दी गई है. गेमिंग में अपनी रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह एक जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाला स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इसमें आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 10 स्मार्टफोंस जो मिल रहे हैं बढ़िया डिस्काउंट के साथ
इसके साथ ही अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस फ्रंट कैमरा से आप कमाल की सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. सेल्फी प्रेमियों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ यह स्मार्टफ़ोन जेन यूआई पर चलता है. और इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 3030mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिल रही है. बढ़िया प्रोसेसर के साथ आने वाले शानदार स्मार्टफोंस
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको बता दें कि अभी इनके बारे में ज्यादा कुछ ख़ुलासा नहीं किया गया है, पर इतना जरुर है कि या स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट करता है. इसके साथ ही फ़ोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके अलावा बता दें कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं.