इसमें रॉकचिप के RK3288 क्वाड-कोर चिपसेट और 2GB की रैम मौजूद है. इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
गूगल ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना एक नया प्रोडक्ट पेश किया है. दरअसल गूगल ने 'गूगल फॉर इंडिया’ इवेंट के दौरान पॉकेट कंप्यूटर आसुस क्रोमबिट को लॉन्च किया है. यह जनवरी से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत Rs. 7,999 रखी गई है.
इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस डिवाइस को पेश किया और बताया कि इच्छुक यूज़र इसे जनवरी 2016 में खरीद पाएंगे. यह डिवाइस क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस साल ही पेश किए गए आसुस क्रोमबिट की बिक्री कुछ देशों में पिछले महीने ही शुरू हुई थी.
अगर इस डिवाइस के लुक के बारे में बात करें तो, आसुस क्रोमबिट दिखने में इंटेल कंप्यूट स्टिक जैसा है. इसमें रॉकचिप के RK3288 क्वाड-कोर चिपसेट और 2GB की रैम मौजूद है. इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसमें मैमोरी कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं है. ग्लोबल मार्केट में इस मिनी कंप्यूटर को 85 डॉलर (करीब Rs. 5,700) में लॉन्च किया गया था.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट और ब्लूटूथ 4.0 के लिए सपोर्ट मौजूद हैं. इसे किसी भी मॉनीटर या टीवी में प्लग इन करके स्मार्ट डिवाइस जैसा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद आप वेब ब्राउज़िंग कर पाएंगे. ऐप्लिकेशन चलाने, डॉक्यूमेंट एडिट करने और फिल्में देखने जैसे काम भी इस स्मार्ट डिवाइस से किए जा सकते हैं.