Asus ने Pegasus 4S के लिए की घोषणा, होगा 18:9 की डिस्प्ले से लैस

Updated on 06-Nov-2017
HIGHLIGHTS

Pegasus 4S कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ आएगा.

जब सभी स्मार्टफोन निर्माताओं ने फ़ैसला किया है कि एक हाई-एंड स्मार्टफोन की बिक्री के लिए 18:9 डिस्प्ले काफी है तो Asus ने भी सबको फॉलो करते हुए इसे अपनाने का फैसला किया है. ताइवानी कंपनी ने 18:9 डिस्प्ले के साथ Pegasus 4S स्मार्टफोन की घोषणा की है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस रेश्यो की डिस्प्ले ऑफर करेगा. 

यह डिवाइस 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.7 इंच की डिस्प्ले होने के बावजूद भी वास्तव में एक फ्लैगशिप डिवाइस नहीं है. इस डिवाइस में HD+ डिस्प्ले मौजूद है जो 720 x 1440 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. Asus Pegasus 4S में बहुत पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं और यह डिवाइस 4,030 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. 

हार्डवेयर के मामले में Asus ने इस डिवाइस में 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर, 3GB रैम और 3GB इंटरनल स्टोरेज या 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल किया है. इसके बैक पर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कैमरा सेटअप के निचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. 

Pegasus 4S एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और डुअल-सिम सपोर्ट करता है. अभी कंपनी यह स्मार्टफोन केवल चीन में लॉन्च करेगी. ग्राहक इस फोन को 9 नवम्बर से खरीद सकते हैं और यह गोल्ड या स्टार ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. 

सोर्स, इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :