आसुस के अगले फ़ोन ज़ेनफोन मैक्स में होगी 5,000mAh की बैटरी
आसूस ने गुरूवार को दिल्ली में हुए अपने जेनफेस्टिवल में अपने कई स्मार्टफोंस और टैबलेट्स के लॉन्च के साथ ही अपने नए स्मार्टफ़ोन ज़ेनफोन मैक्स की भी घोषणा की है, यह स्मार्टफ़ोन अक्टूबर में बाज़ार में आयेगा.
गुरूवार को दिल्ली में आसुस की ओर से एक जेनफेस्टिवल का आयोजन किया गया था, जहां लगभग पूरी मीडिया को भी निमंत्रण दिया गया था. इस इवेंट में आसुस ने अपने ज़ेनफोन 2 के कई वैरिएंट्स के साथ अपने जेनपैड टैबलेट्स को भी लॉन्च किया, इसके साथ ही यहाँ मौजूद सभी लोगों को एक सरप्राइज भी दिया, आसूस ने अपने अगले स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन मैक्स की घोषणा कर दी और “Say hello to the ZenFone Max” अंदाज में इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा की, यह स्मार्टफ़ोन अक्टूबर में बाज़ारों में आ जाएगा. इसके साथ ही इस इवेंट में यह भी खुलासा किया गया कि इस स्मार्टफ़ोन में एक जबरदस्त बैटरी, लगभग 5,000mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत तो इसकी 5,000mAh क्षमता की बैटरी ही है, साथ ही स्मार्टफ़ोन में 720p की 5.5-इंच डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम मिलेगी. इसके अलावा इसकी स्क्रीन को गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्शन भी दिया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इसके साथ ही इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी, स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम को सुप्प्र्ट करेगा, और एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप से लैस होगा, इसके साथ ही इसमें कंपनी का खुद का जेनयूआई भी होने वाला है. ज़ेनफोन मैक्स इसे को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही बता दें कि इसकी कीमत को तय करने के लिए आसुस ने यूजर्स को अपने फीडबेक देने के लिए कहा है.
अगर आपको एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफ़ोन चाहिए, लेकिन उसके स्पेक्स से आपको ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है तो यह स्मार्टफ़ोन आपके लिए ही बना है. इसके अलावा आसुस के द्वारा कई वैरिएंट्स के स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है इसके साथ ही दो जेनपैड टैबलेट्स भी लॉन्च किये गए हैं.