Asus 8z इंडिया में आ रहा 28 को, देखें कैसा होगा डिजाइन और किन फीचर्स के साथ होगी पेशगी

Asus 8z इंडिया में आ रहा 28 को, देखें कैसा होगा डिजाइन और किन फीचर्स के साथ होगी पेशगी
HIGHLIGHTS

Asus Zenfone 8 भारत में Asus 8Z के रूप में लॉन्च किया जा सकता है

फोन में आपको एक 64MP (OIS) कैमरा के साथ एक 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर सेटअप मिल सकता है

फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है

आखिरकार, महीनों के इंतजार के बाद, Asus Zenfone 8 भारत में Asus 8Z के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। अब, भले ही आप इस देर से लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की बनावट और डिजाइन के आदि के बारे में जानकारी रखते हों, आइए आपको फिर से एक बार इससे रूबरू करवा देते हैं। जानकारी के लिए आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 120Hz FHD + स्क्रीन मिल सकती है, हालांकि इसके अलावा फोन में आपको एक 64MP (OIS) कैमरा के साथ एक 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर सेटअप मिल सकता है, फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। हालांकि इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा सकता है फोन को कई स्टॉरिज वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro 5G की इस फोन से चल रही है कड़ी भिड़ंत, देखें कौन है बेहतर

Asus 8Z ट्विटर हैंडल के माध्यम से लॉन्च की घोषणा में कहा गया है, "परफेक्ट फोन के लिए आपका इंतजार खत्म हो गया है! कॉम्पैक्ट स्लीक बॉडी में हम आपके लिए बेजोड़ परफॉर्मेंस ला रहे हैं। कैच इंडियाज आयरनमैन @milindrunning 28 फरवरी, दोपहर 12 बजे लॉन्च के समय #asus8z के बारे में बात करते हैं।”

Asus 8z के स्पेक्स और फीचर

Asus 8Z में 5.9-इंच FHD+ AMOLED HDR10+ रेडी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1100 निट्स ब्राइटनेस, 112% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आ सकती है।

यह भी पढ़ें: आधुनिक डिज़ाइन के साथ सर्वश्रेष्ठ ध्वनि गुणवत्ता वाले TWS ईयरबड

बाएं कोने की ओर एक पंच-होल कटआउट होगा जिसमें 12MP का सेल्फी क्लिकर होने वाला है। वैसे, बैक कैमरे 64MP (OIS) और 12MP 112° अल्ट्रावाइड शूटर हो सकता है।

फोन में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर, 4000mAh की बैटरी (30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ), और स्टॉरिज ऑप्शन 16GB LPDDR5 RAM + 256GB (UFS 3.1) शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घर बैठे हो रहे हैं बोर तो ज़रूर देखें हमेशा पसंद की जाने वाली ये वेब सीरीज़

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo