अर्कोस (Archos) ने लॉन्च किया 5.5-इंच डायमंड प्लस स्मार्टफ़ोन
IFA के कुछ समय पहले ही अर्कोस ने अपना एक और नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ 2800mAh क्षमता की बैटरी भी है.
IFA के कुछ समय पहले ही अर्कोस ने अपना एक और नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन डायमंड S स्मार्टफ़ोन की ही तरह डायमंड ब्रांडेड हैं. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आप जानते ही होंगे.
डायमंड प्लस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले के साथ 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और शानदार सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम भी मिल रही है. इसकी स्टोरेज क्षमता 16GB की है, जिसे आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं. बता दें कि स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ साथ ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी से भी लैस है. इसमें 2800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. जो आपको फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिल रही है.
इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक का MT6753 64-बिट प्रोसेसर 1.5GHz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU और माली-T720MP3 GPU के साथ दिया गया है. फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.