Archos 50d ऑक्सीजन स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच की डिस्प्ले से लैस
MWC 2016 से कुछ समय पहले ही 5-इंच की डिस्प्ले के साथ Archos 50d ऑक्सीजन स्मार्टफ़ोन लॉन्च, इस स्मार्टफोन की कीमत 149.99 डॉलर है यानी लगभग Rs. 10,200 है.
Archos ने कल अपना नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन Archos 50d ऑक्सीजन स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को MWC 2016 में दिखाया जाना है साथ ही बता दें कि यह इस साल मई से 149.99 डॉलर यानी लगभग Rs. 10,200 में सेल होना शुरू हो जाएगा.
ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है साथ ही इसमें 5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले मौजूद है. जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 440.51 ppi है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें mali T720 MP3 GPU( 450MHz) और 2GB की DDR3 रैम दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है साथ ही आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ इसे 32GB का एक्सपैंड ऑप्शन भी मौजूद है. फ़ोन 4G LTE से लैस है और इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, GPS और माइक्रो-USB भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि फ़ोन में 2100mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन से पहले कंपनी ने अपना Archos 50c ऑक्सीजन स्मार्टफ़ोन लॉन्च आकिया था, जिसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले, ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6592 प्रोसेसर है जो 1.7GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 2000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.2 किटकैट पर चलता है.
इसे भी देखें: मोटोरोला के इन स्मार्टफोंस पर मिल रही है भारी छूट
इसे भी देखें: लेनोवो योगा 900 और टैब 3 प्रो को जाने करीब से…