भारतीय टेक कंपनी एक्वा मोबाइल्स ने अपना नया फीचर फ़ोन बाज़ार में उतार दिया है और इसकी कीमत महज़ Rs. 999 तय की है. फ़ोन को एक्वा पर्ल ना दिया गया है. इस फ़ोन को आप लगभग सभी ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से ले सकते हैं.
एक्वा मोबाइल्स, एक भारतीय टेक कंपनी है जिसने कल अपना एक फीचर फ़ोन एक्वा पर्ल बाज़ार में उतार दिया है. इस फ़ोन की कीमत महज़ Rs. 999 है और अगर आप एक फीचर फ़ोन को लेने का विचार कर रहे थे तो आप इस फ़ोन को आज ही ले सकते हैं. इस फ़ोन को आप लगभग सभी ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से ले सकते हैं.
यह एक ड्यूल-सिम सुपोर्ट करने वाला फ़ोन है, जिसमें 2.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह स्प्रेडट्रम 6531D पर चलता है साथ ही इसमें 32MB की रैम भी है, साथ ही फ़ोन में आपको 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसके अलावा एक्वा पर्ल फ़ोन में 0.3 मेगापिक्सेल का VGA रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है.
कंपनी के अनुसार, इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 1600mAh क्षमता की बैटरी है. जो लगभग एक पूरा दिन चलती है. इसके अलावा फ़ोन में FM रेडियो और मल्टीलिंगुअल भाषा सपोर्ट भी है.
एक्वा मोबाइल्स ने भारत में पिछले महीने अपना एक और फ़ोन एक्वा 3G 512 लॉन्च किया था. इस ड्यूल-सिम फ़ोन में 4-इंच की WVGA 480×800 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले और ड्यूल-कोर (Cortex-A7) मीडियाटेक MTK6572 प्रोसेसर मौजूद है जो 1.2GHz की स्पीड देता है इसके अलावा इसमें 512MB की रैम भी मौजूद है. फ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिली है.