इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 2100mAh की बैटरी दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एक्वा ने अपना नया बजट स्मार्टफ़ोन 3G 512 बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 2,699 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो एक्वा 3G 512 स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz डुअल-कोर (कॉर्टेक्स-A7) मीडियाटेक MTK6572 प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 2100mAh की बैटरी दी गई है.
इस स्मार्टफोन में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एंबियट लाइट सेंसर को भी शामिल किया गया है. एक्वा 3G 512 का डाइमेंशन 115×61.5×9.7mm है और वज़न 113 ग्राम.
यह स्मार्टफोन ईबोनी ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. एक्वा 3G 512 स्मार्टफ़ोन में व्हाट्सऐप, वाइबर, यूट्यूब और फेसबुक जैसे कई ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे.