Apple के आगामी तीन नए iPhones को लेकर इंटरनेट पर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जानकारी के अनुसार iPhone XS, iPhone 9 और iPhone XS Plus के पोस्टर लीक हुए हैं। यह जानकारी फ्रेंच मीडिया के माध्यम से सामने आई है।
अभी पिछले सप्ताह ही एक विडियो के माध्यम से Apple iPhone 2018 लाइनअप को देखा गया है। इस विडियो में भी इन iPhones को लगभग इसी नाम से दिखाया गया है, जैसा कि यह आज के पोस्टर में सामने आये हैं।
हम काफी समय से जानते हैं कि एप्पल अपने तीन नए iPhones पर काम कर रहा है, इनमें से एक मॉडल iPhone X की पीढ़ी में लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा एक मिड-रेंज मॉडल होगा, इसके अलावा एक अन्य को एक बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी फ्रेंच मीडिया के माध्यम से सामने आई है। और इन तस्वीरों को Les Numeriques के माध्यम से सामने रखा गया है।
यहाँ आप इस इमेज को देख सकते हैं। अब यहाँ आपको iPhone XS, iPhone 9 और iPhone XS Plus नजर आ रहे हैं। अगर हम iPhone XS की चर्चा करें तो यह iPhone X की पीढ़ी में लॉन्च किया जा सकता है, जो एक 5.8-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको ग्लास बैक, वायरलेस चार्जिंग और ड्यूल कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा अगर iPhone 9 की चर्चा करें तो इसे एक 6.1-इंच की LCD डिस्प्ले, ग्लास बैक, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अब अगर आखिरी डिवाइस यानी iPhone XS Plus की चर्चा करें तो यह एक बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसमें आपको एक 6.5-इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा इसमें भी आपको ग्लास बैक के अलावा वायरलेस चार्जिंग के साथ ड्यूल कैमरा मिल सकता है।