Apples 6.1 inch LCD Display iphone can be launched with this Fabulous Design: ऐसा माना जा रहा है कि इस साल सितम्बर में एप्पल अपने तीन नए iPhone लॉन्च कर सकता है। यह खबर अभी हाल ही आना शुरू नहीं हुई है। इन फोंस को लेकर यह खबर iPhone X के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही आना शुरू हो गई है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी की ओर से इन स्मार्टफोंस पर काम भी किया जा रहा है। इन तीनों ही iPhones को लेकर यह भी कहा जा सकता है कि इन्हें iPhone X के जैसी एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इनमें Notch को भी जगह मिलने वाली है। इन तीन iPhones में एक अफोर्डेबल कीमत में लॉन्च किया जाने वाला iPhone को सकता है। इस डिवाइस को एक 6.1-इंच की LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य दो में आपको OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती हैं।
BGR.com के माध्यम से एक नई खबर सामने आ रही है, जो उन्होंने Ghostek केसमेकर के माध्यम से इंटरनेट पर साझा की है। इस लीक में सामने आ रहा है कि यह डिवाइस कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह डिवाइस iPhone X से हुबहू मेल खाता है, इसमें आपको एक एज-टू-एज डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें भी आपको Notch डिजाईन मिलने वाला है, जिसमें फोन के फ्रंट कैमरा को जगह दी जाने वाली है। साथ ही यहाँ आपको Face ID सेंसर भी मिलने वाला है।
यह डिवाइस सस्ता इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इसमें OLED डिस्प्ले के स्थान पर एक LCD डिस्प्ले को शामिल किया जाने वाला है। फोन में आपको एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन से 3D टच सुपोर्ट को भी हटाया जाने वाला है, ताकि इस डिवाइस को और भी सस्ता बनाया जा सके।
जैसा कि हम जानते हैं कि iPhone X को एक 4GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जो डिवाइस को स्मूद चलाने मदद करती है। इसके अलावा इसके सस्ते वैरिएंट को 3GB रैम के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा नए फोन में जैसा कि हम कई बार सुन चुके हैं कि एक सिंगल कैमरा मोड्यूल होने वाला है। हालाँकि अन्य दो मॉडल ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च होने वाले हैं। हालाँकि इस खबर को अभी चुटकी में नमक की तरह ही लेना चाहिए।