एप्पल ने कल अपने आईफ़ोन 7 से पर्दा हटा दिया है, और लगता है कि भारत में अमेरिका के मुकाबले में आईफ़ोन की कीमत ज्यादा ही होगी. भारत में आईफ़ोन 7 Rs. 60,000 की कीमत के साथ पेश होगा. ये कीमत इसके 32GB वर्जन की होगी, अभी तक इसके अन्य वर्जन की कीमत सामने नहीं आई है. अमेरिका में आईफ़ोन 7 के 32GB वर्जन की कीमत $649 होगी, जो कि लगभग Rs. 43,000 है. आईफ़ोन 6s को भारत में Rs. 62,000 की कीमत के साथ पेश किया गया था.
आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334×750 पिक्सल है, जबकि आईफ़ोन 7 प्लस में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, यह डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की है. दोनों फोंस में क्वाड-कोर A10 फ्यूज़न प्रोसेसर मौजूद है. यह दोनों वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस हैं. आईफ़ोन 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में दो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं. दोनों फोंस में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. ये दोनों एप्पल के पहले आईफोंस हैं जिनमें 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं है.