कंपनी इस इवेंट में आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस भी पेश कर सकती है. फ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप, 32GB की बेस स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.
एप्पल हर साल एक इवेंट का आयोजन करता है जिमसें वह अपने कई प्रोडक्ट्स को भी पेश करता है. अब उम्मीद के अनुसार इस साल भी एप्पल एक इवेंट का आयोजन कर रहा है. एप्पल इस साल अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेंस का आयोजन 13 जून को करने जा रहा है.
ऐसी ख़बरें हैं कि, इस साल के WWDC इवेंट में एप्पल एक नया मैकबुक प्रो लाइनअप पेश कर सकती है, यह OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसके साथ ही कंपनी नया iOS वर्जन iOS 10 भी पेश कर सकती है.
इसके साथ ही कंपनी इस इवेंट में आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस भी पेश कर सकती है. अभी तक इन फोंस को लेकर भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें इस फ़ोन के बारे में कई तरह के दावे किए गए हैं. अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप, 32GB की बेस स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.