एप्पल iPhone 8 के लिए 3D फोटोग्राफी पर काम कर रहा है. और इसके लिए एप्पल ने LG के साथ साझेदारी भी की है.
अगर अफवाहों पर ध्यान दें तो एप्पल LG के साथ मिलकर iPhone 8 के लिए 3D फोटोग्राफी फीचर पर काम कर रहा है. आपको बता दें कि LG के पास अपनी खुद की यह तकनीक मौजूद है.
इसके अलावा अभी हाल ही में खबरें आ रही थी कि जापान की एक वेबसाइट Macotakara की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब iPhone 7 के एक ‘जेट वाइट’ वेरियंट पर काम कर रही है.
अगर इस रिपोर्ट को सही माना जाये तो जल्द ही आईफ़ोन 7 एक नए रंग के साथ ही पांच ओल्ड रंगों में सेल के लिए उपलब्ध होगा. फ़िलहाल आईफ़ोन 7 रोज गोल्ड, गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक और जेट ब्लैक रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है. वैसे बता दें कि, Macotakara को यह जानकारी एक सप्लायर के जरिये मिली है और इस जानकारी के बारे में अभी तक कंपनी की तरह से कुछ भी नहीं कहा गया है. पिछले साल आईफ़ोन 6s और 6s प्लस के साथ कंपनी ने रोज गोल्ड रंग को पेश किया था. बाद में इस रंग को मैकबुक रेंज के साथ भी पेश किया गया है.
अगर एप्पल आईफ़ोन 7 का जेट वाइट वेरियंट पेश करता है तो कंपनी को पहले से ही इसकी सप्लाई के बारे में सोच लेना चाहिए, क्योंकि जेट ब्लैक वेरियंट के लॉन्च के बाद कंपनी को इस फ़ोन की सप्लाई को लेकर काफी परेशानी हुई है.