एप्पल भारत में नहीं बेच पाएगा रिफर्बिश आईफ़ोन
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने एप्पल को देश में रिफर्बिश आईफ़ोन बेचने की अनुमति नहीं दी है.
खबर है कि भारत सरकार ने एप्पल के उस निवेदन को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उसने भारत में रिफर्बिश आईफ़ोन को आयात करने और बेचने संबंधी अनुमति मांगी थी. दूरसंचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने ब्लूमबर्ग को बताया है कि, कंपनी ने भारत में रिफर्बिश आईफ़ोन आयात करने और बेचने संबंधी अनुमति मांगी थी, जिसे सरकार ने ख़ारिज कर दिया है. एप्पल ने इसके लिए इस साल की शुरुआत में आवेदन किया था, इस आवेदन में यह भी बताया गया था कि एप्पल इसी संबंध में भारत में एक फैसिलिटी भी लगाना चाहती है, जहाँ चीन से लाए गए पुराने आईफोंस का नवीनीकरण किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इससे पहले एप्पल ने भारत में रिफर्बिश बाज़ार का आकलन करने के लिए एक आवेदन किया था जिसके तहत कंपनी देश में एक लाख यूजड आईफ़ोन और 2.5 लाख आईपैड का आयात करना चाहता था. इस आवेदन को पर्यावरण मंत्रालय की तकनीकी समीक्षा समिति ने ख़ारिज कर दिया था. समिति ने कहा था कि, यह भारत के e-अपशिष्ट में शामिल हो जाएगा. रिफर्बिश प्रोडक्ट्स की लाइफ नए प्रोडक्ट्स की तुलना में काफी कम होती है. इसके साथ एप्पल भारत में अपने रिटेल स्टोर्स भी ओपन करना चाहता है. इसके लिए भी कंपनी ने आवेदन कर रखा है.
इसे भी देखें: YU का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन इस महीने होगा लॉन्च: फाउंडर
इसे भी देखें: HP ने लॉन्च किए नए पवेलियन कनवर्टिबल, नोटबुक्स और डेस्कटॉप