एप्पल अमेरिका-निर्मित आईफोन लेजर्स में करेगी 39 करोड़ डॉलर निवेश

एप्पल अमेरिका-निर्मित आईफोन लेजर्स में करेगी 39 करोड़ डॉलर निवेश
HIGHLIGHTS

कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि यह निवेश वर्टिकल-कैविटी सरफेस-एमिटिंग लेजर्स (वीसीएसईएल) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किया गया है, जिससे एप्पल के नए फीचर्स जैसे प्रोट्रेट मोड सेल्फीज और एनिमोजी संचालित होते हैं.

अमेरिकी निर्माताओं द्वारा रोजगार सृजन और नवोन्मेष को बढा़वा देने के लिए अपने 1 अरब डॉलर के उन्नत उत्पादन कोष में से एप्पल ने 39 करोड़ डॉलर का ऑप्टिकल कम्यूनिकेशन कंपोनेंट निर्माता फिनिसर में निवेश किया है, जिसकी प्रौद्योगिकी ने आईफोन के फेस आईडी को व्यवहार्य बनाया है. 

कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि यह निवेश वर्टिकल-कैविटी सरफेस-एमिटिंग लेजर्स (वीसीएसईएल) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किया गया है, जिससे एप्पल के नए फीचर्स जैसे प्रोट्रेट मोड सेल्फीज और एनिमोजी संचालित होते हैं. 

टेक्सास के शेरमान में स्थित 7 लाख वर्गफीट के विनिर्माण संयंत्र में, जो 2012 में बंद हो गया था अब 2018 की दूसरी छमाही में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. 

फिनिसर जल्द ही 500 उच्च कुशल श्रमिकों की भर्ती शुरू करेगी, और इसके कार्यवाहन ब्रुस आर्मस्ट्रांग संयंत्र को फिर शुरू करने की तैयारियों में जुटे हैं. 

आर्मस्ट्रांग ने बताया, "लोगों को दुबारा दरवाजे से आना देखना बहुत अच्छा होगा. यह इस शेरमान क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है."

फिनिशर एप्पल को बेची जाने वाली सौ फीसदी वीसीएईएल का निर्माण टेक्सास में ही करेगी. आर्मस्ट्रांग का कहना है कि एप्पल के साथ शुरू की गई नई पारी शहर के भविष्य के लिए काफी अच्छा है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo