एप्पल वॉच को सबसे पहले अप्रैल महीने में अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया था. इसके बाद से इसे धीरे-धीरे अन्य देशों में पेश किया जा रहा है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता एप्पल अपनी स्मार्ट वॉच को भारत में 6 नवंबर को लॉन्च करेगा. यह जानकारी एप्पल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. अब इसकी कीमत के बारे में भी खुलासा किया गया है.
एप्पल वाच स्पोर्ट के 38mm वेरिएंट की कीमत Rs. 30,900 से शुरू होगी और 42mm वेरिएंट Rs. 34,900 में मिलेगा. दोनों ही कीमतें सारे टैक्स को मिलाकर हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में 38mm और 42mm मॉडल की कीमत क्रमशः 349 डॉलर ( Rs. 22,700) और 399 डॉलर (Rs. 25,900) है.
आपको बता दें कि यह जानकारी गैजेट्स 360 के हवाले ले प्राप्त हुई है. इसके साथ ही वेबसाइट ने जानकारी दी है कि एप्पल की योजना भारत में अपने स्मार्टवाच के सारे मॉडल पेश करने की है. सबसे महंगा एप्पल वाच एडिशन भारत में 14.2 लाख रुपये में मिलेगा. इस डिवाइस की अमेरिका में कीमत 17,000 डॉलर (करीब 11 लाख रुपये) है. वाच के बैंड के सारे रेंज भी भारत में पेश किए जाएंगे जिसकी कीमत 3,900 रुपये से शुरू होगी. एप्पल वाच (स्टेनलेस स्टील केस) की भारत में कीमत 48,900 और 95,900 रुपये के बीच होगी.
गौरतलब हो कि, एप्पल वॉच को सबसे पहले अप्रैल महीने में अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया था. इसके बाद से इसे धीरे-धीरे अन्य देशों में पेश किया जा रहा है.