एनालिस्ट मिंग-ची कउओ को लगता है कि, एप्पल ओरिजिनल वॉच के नए वर्जन के साथ ही वॉच 2 को भी पेश करेगी.
एप्पल इस साल एप्पल वॉच का नया वर्जन लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है. MacRumors, की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनालिस्ट मिंग-ची कउओ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, एप्पल वॉच 2 इस साल सेकंड हाफ में पेश हो सकती है. उनका दावा है कि, नई डिवाइस का स्क्रीन साइज़ ओल्ड डिवाइस के जैसे ही होगा और इसकी थिकनेस भी ओल्ड मॉडल जितनी ही होगी, लेकिन नई डिवाइस में बढ़िया हार्डवेयर होगा और इसमें फीचर्स भी कुछ ज्यादा होंगे. इस नई डिवाइस में तेज़ प्रोसेसर मौजूद होगा, जिसे TSMC ने बनाया है, इसमें GPS मोडूल और बैरोमीटर भी मौजूद होगा. इसके साथ ही नई डिवाइस का वाटरप्रूफ फीचर भी बढ़िया होगा. इसकी बैटरी भी ओल्ड डिवाइस के मुकाबले में बढ़िया होगी. रिपोर्ट के अनुसार, नई डिवाइस LTE सपोर्ट के साथ आएगी.
कउओ ने इसके साथ ही दावा किया है कि, एप्पल ओरिजिनल वॉच का एक अपडेटेड वर्जन भी पेश करेगा. इस नए वर्जन में वॉच 2 की तरह ही प्रोसेसर और वाटरप्रूफिंग होगी. इसके साथ ही उम्मीद है कि नया आईफ़ोन अगले महीने पेश हो सकता है. तो उम्मीद है कि इसके साथ ही नई एप्पल वॉच को भी पेश किया जाए.
वहीँ, बता दें कि, सैमसंग सितम्बर में गियर S3 स्मार्टवॉच पेश कर सकती है. इसमें भी एप्पल वॉच 2 की तरह ही बैरोमीटर और GPS भी मौजूद है. इस नई वॉच में स्पीडोमीटर भी मौजूद होगा.