इन यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले, अब बिना वाई-फ़ाई और डेटा के भी भेज पाएंगे मैसेज, क्या आपके पास भी ये वाला फोन?

इन यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले, अब बिना वाई-फ़ाई और डेटा के भी भेज पाएंगे मैसेज, क्या आपके पास भी ये वाला फोन?

हम सभी ने पिछले महीने iPhone 16 Series के लॉन्च को देखा है, इस फोन सीरीज के साथ ही कंपनी ने अपने iOS 18 को भी पेश किया था, यह दुनियाभर के एप्पल ग्राहकों के लिए एक दमदार अपग्रेड के तौर पर देखा जा रहा है, असल में इसमें आपको कई नए फीचर और बड़े बड़े अपग्रेड मिल रहे हैं। बताते चलें कि iOS 18 के साथ ग्राहकों काफी कुछ नया मिल रहा है, जैसे इसमें SIRI को बदल दिया गया है, इसमें आपको AI टूल्स दिए जा रहे हैं, इसके अलावा होम स्क्रीन को भी बदल दिया गया है, वहीं फोटो एप में सुधारों के साथ अब आपको सफारी में भी कई अपडेट देखने को मिलते हैं।

iOS 18 का सबसे खास फीचर कौन सा है?

असल में हमने अभी अभी जाना है कि iOS 18 में क्या क्या नया मिलने वाला है। इसके अलावा एक सबसे बड़े अपडेट के तौर पर इसमें आपको satellite connectivity भी मिलती है। इस क्षमता के होने से ग्राहक उस इलाके में भी एक दूसरे के साथ जुड़े रह सकते हैं, जहां सेल्यलर कवरेज सही से नहीं आता है। यह सुविधा उस समय ज्यादा काम आ सकती है, जब आप किसी आपातकाल सिचूऐशन में फंस गए हैं।

  • हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी आपातकाल की जरूरत है।
  • आप अगर iPhones के ग्राहक हैं तो आप इस सेवा को ऐसे भी अभी के लिए बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गौरतलब हो कि, यह सुविधा अभी के लिए केवल और केवल Canada और US में ही मिल रही है।
  • ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में जैसे जैसे iOS 18 का अपडेट अन्य देशों में iPhones पर जाता है।
  • उन सभी जगह पर इस सेवा को भी कंपनी की ओर से रोलआउट कर दिया जाने वाला है।

कैसे काम करती है ये सेवा?

जब जब iPhones को यह लगता है कि वह सेल्यलर और वाई-फ़ाई रेंज से दूर हो रहे हैं। वैसे ही MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार आपको एक अलर्ट मिलता है, जो आपको जल्दी से इस सेवा पर एक्सेस करने के लिए कहता है।

  • इसमें Emergency SOS, Roadside assistance, find my और मैसेज आदि शामिल हैं।
  • इस फीचर का एक्सेस आपको डायरेक्ट मैसेज एप से भी मिल जाता है।
  • इसमें आपको iOS की ओर से ऑन-स्क्रीन गाइडन्स मिलती है, जो Satellite पर कनेक्शन के लिए सुविधाजनक ह है।

इसके अलावा आपको यहाँ बताते चलें कि MacRumors की ओर से यह भी सामने आ रहा है कि iMessages को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ भेजा जा सकता है। यानि आप वाई-फ़ाई और सेल्यलर न होने की स्थिति में भी मैसेज आदि कर सकते हैं।

Activate कैसे करें और इसके बाद कैसे होगा इसका इस्तेमाल?

  • इसके लिए आपको Apple फोन में iOS 18 के डेमो मोड में जाना होगा। यह कंपनी की ओर से भी ग्राहकों को दिया गया है।
  • आप इसे अपने फोन में सेटिंग एप में जाकर एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसके बाद, आपको स्क्रॉल डाउन करके ऐप्स और इसके बाद मैसेज पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपको फिर से स्क्रॉल डाउन करके Satellite Connection Demo पर जाना होगा।
  • इस डेमो से आपको पता चलता है कि आखिर आपको क्या और कैसे करना है।
  • इसके बाद आपको यह भी पता चलता है कि आप बिना वाई-फ़ाई और सेलुलर के कैसे मैसेज भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo