वाइबो पर दी गई जानकारी के अनुसार एप्पल आईफोन 6C साल 2016 के मध्यम तक बाजार में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल कंपनी द्वारा 4-इंच आईफोन की लॉन्च या स्पेसिफिकेशन या उपलब्धता से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के नए स्मार्टफ़ोन को लेकर चर्चा हर जगह हो रही है, और ताज़ा खबर के अनुसार एप्पल अपने नए आईफ़ोन 6C को साल 2016 में पेश कर सकता है. एप्पल आईफ़ोन 6C में 4-इंच की डिस्प्ले होगी. यह फोन कंपनी के पिछले फोन आईफोन 5S से काफी मिलता-जुलता होगा.
आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी मिली है कि कपंनी इस फोन को वर्ष 2016 के मध्य में ही इस फोन को लॉन्च कर सकती है. वाइबो पर दी गई जानकारी के अनुसार एप्पल आईफोन 6C साल 2016 के मध्यम तक बाजार में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल कंपनी द्वारा 4-इंच आईफोन की लॉन्च या स्पेसिफिकेशन या उपलब्धता से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईफोन 6C में 4-इंच के डिसप्ले होगी. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन A8 चिपसेट से लैस होगा. इसके अलावा केजीआई के एनालिस्ट मिंग ची क्यू के अनुसार उम्मीद है कि अगले साल लॉन्च होने के बाद साल के अंत तक 20 से 30 मिलियन तक 4-इंच आईफोन बिक सकते हैं. यह फोन 2016 की शुरूआत में ही लॉन्च हो जाएगा.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ लीक्स सामने आए हैं, इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाईफाई फीचर्स मौजूद होंगे.
गौरतलब हो कि, कंपनी अक्सर सितंबर या अक्टूबर तक अपने फोन लॉन्च करती है और साल में एक बार ही फोन लॉन्च करती है.