मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल आज नया आईफ़ोन लॉन्च करेगा. नए आईफ़ोन की लॉन्च होने में बस अब कुछ ही घंटे बाकी हैं और यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया गया है. ख़बरों की माने तो एप्पल आज अपने दो आईफ़ोन लॉन्च कर सकता है, इनका नाम आईफोन 6S और 6S प्लस हो सकता है.
हालाँकि नए आईफ़ोन के फीचर्स के बारे में काफी पहले से ही काफी रूमर्स सुनने को मिली है, इन ख़बरों की अनुसार नए आईफ़ोन में 32 GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है लेकिन कुछ ख़बरों में यह भी कहा गया है की यह फ़ोन 16 GBकी मेमोरी के साथ ही लॉन्च किया जाएगा. साथ ही उम्मीद है की फोन को कम से कम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल आईफोन 6 और 6 प्लस डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और इनमें 1 GB रैम है. रूमर्स की मानें तो नए आईफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी, साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
इसके साथ ही रूमर्स है कि, नए आईफ़ोन में फोर्स टच टेक्नोलॉजी हो सकती है. फोर्स टच की मदद से डिवाइस में लाइट टच और फोर्स टच में अंतर का पता लगाया जाता है. अफवाहों की मानें तो कंपनी ने नए आईफोन की ड्यूराबिलिटी बढ़ाने के लिए इसकी बॉडी में 7000 सीरीज एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया है. ख़बरें है कि नया आईफ़ोन नए कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. एप्पल का नया हैंडसेट तीन नए कलर्स में आ सकता है. बिल्ट-इन वायरलेस चार्जिंग अगले आईफोन का सबसे बड़ा और लेटेस्ट फीचर हो सकता है.