Apple to Launch New and Upcoming iPhones with Dual Sim Support Report: एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यानी Apple इस साल अपने दो या तीन नए iPhones को सितम्बर में लॉन्च कर सकता है, अब ऐसा सामने आ रहा है कि इन सभी फोंस में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद होने वाला है। हालाँकि यह वैरिएंट मात्र चीन में ही लॉन्च किये जाने वाले हैं। इसके अलावा चीन के अलावा अन्य बाजारों में यह iPhones सिंगल सिम सपोर्ट के साथ ही लॉन्च किये जाने वाले हैं।
एप्पल ड्यूल सिम सपोर्ट एप्पल की सिम के माध्यम से देने वाला है, एप्पल सिम पहले से ही डिवाइस में लगी होकर आने वाली है। यह एक वर्चुअल सिम होने वाली है, इसके अलावा यह अपने आप ही सेवा प्रदाताओं पर स्विच हो जाने वाली है, हालाँकि इसकी कीमत के हिसाब से ही यह स्विच करेगी। एप्पल ने एप्पल सिम को iPad Air 2 के साथ पेश किया था, अब इस समय यह लगभग 180 देशों में सक्रीय है।
हालाँकि जैसा कि हम जानते हैं कि एप्पल सिम चीन में काम नहीं करती है, इसके लिए भी कंपनी ने कुछ अलग से किया है, आपको बता दें कि 21st Century Business herald की एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि एप्पल के दो नए iPhones चीन में ड्यूल सिम ट्रे के साथ आने वाले हैं।इस रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आया है कि ऐसा करने से इस डिवाइस की सेल एशिया और अफ्रीका में काफी बढ़ जाने वाली है। आपको बता दें कि लगभग 3-4 मिलियन लोग कई सिमों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से एप्पल एंड्राइड को इस मामले में भी कड़ी टक्कर दे पायेगा।
अभी हाल ही में एप्पल के 6.1-इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी। BGR.com के माध्यम से एक नई खबर सामने आ रही है, जो उन्होंने Ghostek केसमेकर के माध्यम से इंटरनेट पर साझा की है। इस लीक में सामने आ रहा है कि यह डिवाइस कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह डिवाइस iPhone X से हुबहू मेल खाता है, इसमें आपको एक एज-टू-एज डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें भी आपको Notch डिजाईन मिलने वाला है, जिसमें फोन के फ्रंट कैमरा को जगह दी जाने वाली है। साथ ही यहाँ आपको Face ID सेंसर भी मिलने वाला है।
यह डिवाइस सस्ता इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इसमें OLED डिस्प्ले के स्थान पर एक LCD डिस्प्ले को शामिल किया जाने वाला है। फोन में आपको एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन से 3D टच सुपोर्ट को भी हटाया जाने वाला है, ताकि इस डिवाइस को और भी सस्ता बनाया जा सके।
जैसा कि हम जानते हैं कि iPhone X को एक 4GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जो डिवाइस को स्मूद चलाने मदद करती है। इसके अलावा इसके सस्ते वैरिएंट को 3GB रैम के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा नए फोन में जैसा कि हम कई बार सुन चुके हैं कि एक सिंगल कैमरा मोड्यूल होने वाला है। हालाँकि अन्य दो मॉडल ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च होने वाले हैं। हालाँकि इस खबर को अभी चुटकी में नमक की तरह ही लेना चाहिए।