Apple लाएगा ऐसा तगड़ा अतरंगी iPhone, भूल जाएंगे अभी तक के सब Apple Phone?

Apple लाएगा ऐसा तगड़ा अतरंगी iPhone, भूल जाएंगे अभी तक के सब Apple Phone?
HIGHLIGHTS

हालांकि यह खबर पुरानी हो चुकी है, जो कहती है कि Apple एक नॉच लेस, बेजेल लेस iPhone डिस्प्ले पर काम कर रहा है।

ऐसे में क्या आपको iPhone 15 और iPhone 15 Pro के अलावा iPhone 15 Series के अन्य फोन्स को स्किप कर देना चाहिए?

इस नई डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि Apple इसमें कैमरा और अन्य सेन्सर को इसके अंदर ही रखने वाला है। ऐसा ही कुछ Samsung अपने Galaxy Z Fold 4 के साथ कर चुकी है।

Apple अपने iPhones के साथ नए नए परीक्षण समय समय पर करता रहता है। सभी को याद होगा कि 2017 में Apple ने Apple iPhone X को लॉन्च किया था। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में एक मात्र ऐसा और पहला फोन था जो सुपर स्लिम साइड बेजल्स के साथ आया था, हालांकि इसका नॉच कुछ थिक था, इसमें कंपनी ने अपने सेल्फ़ी कैमरा और Face ID को छिपा दिया था। इसके अलावा यह ही एप्पल का ऐसा भी एकमात्र पहला फोन था जिसमें होम बटन को ही एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था। (यह डिस्प्ले के ऊपर ही था)। इसके बाद से कंपनी ने इस डिजाइन को लगभग लगभग वैसा ही रखा जैसा था, हालांकि पिछले साल iPhone 14 Pro Series के लॉन्च के बाद इसमें बदलाव आया। असल में कंपनी ने इस फोन में एक नए फीचर को ऐड किया, जिसे Dynamic Island नाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: mAadhaar App offline verification: अब बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा ये काम, ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो

अब आएगा iPhones का बाप? 

हालांकि अब सामने आ रहा है कि कंपनी एक ऐसे iPhone को लॉन्च कर सकती है, जो पूरी तरह से बेजल लेस होने वाला है। इस iPhone में आपको एक एज-टू-एज डिस्प्ले मिलने वाली है। इसका मतलब है कि अब आने वाला है सभी iPhones का बाप? हालांकि इसे कम लाया जाने वाला है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि अगर इस iPhone को आने में एक साल लगता है तो शायद इसके आने से iPhone 15 और iPhone 15 Series में आने वाले iPhones को कई लोग स्किप कर सकते हैं। हालांकि हम पुख्ता तौर पर ऐसा नहीं कह रहे है कि ऐसा होने वाला है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

bezel-less iPhone when to launch?

Samsung और LG के साथ मिलकर Apple का रहा है ज़ोरों से काम

अगर हम लीकस्टर Ice Universe की एक रिपोर्ट की मानें जो South Korea की एक Publication के हवाले से आ रही है। इस रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि Apple, Samsung और LG के साथ मिलकर एक बेजल-लेस, नॉच लेस डिस्पले पर काम कर रहा है। हालांकि कंपनी एक OLED डिस्प्ले को इस्तेमाल करना जारी रखने वाली है। इसके अलावा जानकारी मिल रही है कि एप्पल फ्लैट डिस्प्ले आदि को भी इस्तेमाल करना जारी रखने वाली है। हमने देखा है कि कई कंपनी Curved डिस्प्ले इस्तेमाल कर रही हैं। अब अगर एक बेजल-लेस और नॉच लेस iPhone आता है तो यह आपके हाथों में एक ग्लास के स्लैब जैसा फ़ील आपको देने वाला है।

यह भी पढ़ें: Confirm! इस दिन होगा Apple Launch Event 2023, iPhone 15 समेत इन धाकड़ प्रोडक्ट से उठेगा पर्दा

Display के अंदर चला जाएगा कैमरा और अन्य सेन्सर?

रिपोर्ट ऐसा भी कह रही हैं कि Apple इस नए फोन में कैमरा और अन्य सेन्सर्स को Display के अंदर ले जाने वाला है। ऐसा ही कुछ हम Samsung Galaxy Z Fold 4 में देख चुके हैं। हालांकि यह कोई नई धारणा नहीं है, इसके पहले Xiaomi एक कान्सेप्ट फोन को दिखा चुका है जो एक क्वाड-Curved Waterfall Display Tech के साथ आने वाला था। यह भी दमदार लुक वाला फोन हो सकता था। हालांकि अब Apple भी इसी ओर चल पड़ा है। इसका मतलब है कि Apple भी एक आकर्षक फोन लॉन्च करने को लेकर आगे बढ़ रहा है। अब यहाँ सवाल उठता है कि क्या इस नए बेजल-लेस iPhone के आने से बाकी सब फोन्स की बोलती बंद हो जाने वाली है? इसके अलावा अन्य बहुत से सवाल आपके जहन में आ सकते हैं!

कब लॉन्च होगा ये नॉच-लेस iPhone, इसकी कोई जानकारी नहीं!

अब इस नॉच-लेस, बेजल-लेस iPhone को कब तक लॉन्च किया जा सकता है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कयास लगाए जा सकते है कि Apple की ओर से इस टेक को लाने में अभी एक साल का और समय लग सकता है। अब ऐसे में इस साल iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज को भी लॉन्च किया जाने वाला है, तो इस साल तो यह असंभव है कि हम इस नॉच लेस iPhone को देख पाएँ। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह iPhone भी अभी के iPhones की तरह ही 4 डिस्प्ले साइज़ में आने वाला है। अगर iPhone 15 Series की बात की जाए तो इसे भी Dynamic Island Feature के साथ पेश किया जा सकता है।

notch less iphone details

यह भी पढ़ें: लाजवाब डिजाइन और 50MP OIS कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip, Samsung की बढ़ी टेंशन

क्या iPhone 15 और iPhone 15 Pro Series को स्किप करना सही रहेगा? 

असल में ऐसा हो सकता है कि Apple आंतरिक तौर पर इस डिस्प्ले को टेस्ट कर रहा हो, अब ऐसे में ऐसा भी हो सकता है कि इस टेक को आने में अभी कुछ साल लग जाएँ। ऐसे में अगर आप iPhone 15 और iPhone 15 Pro Series को स्किप करते हैं तो आपको कुछ अन्य सालों के लिए भी रुकना पड़ सकता है। इस तरह की कोई भी तकनीकी एप्पल ऐसे ही तो पेश करेगा नहीं। इसके लिए, या इस तकनीकी को आने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में आपको iPhone 15 और iPhone 15 Pro Series को स्किप नहीं करना चाहिए। हालांकि यह तकनीकी एक बेहतरीन फोन को जन्म देने वाली है, ऐसे में जब भी यह iPhone बिना नॉच एक बेजल लेस डिस्प्ले के साथ आता है, इतना जरूर है कि यह पिछले सभी iPhones को आपको एक झटके में भुलाने की काबिलियत रखता है। अब देखना होगा कि आखिर Apple इस iPhone को एक एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ कब तक लॉन्च करने वाला है।

Note: यहाँ दिखाई गई सभी इमेज रेन्डर इमेज है! यह आधिकारिक इमेज नहीं हैं

इमेज सोर्स: इमेज सोर्स:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo