अगर एप्पल की ओर से अपने स्मार्टफोन्स में यह बदलाव किया जाता है तो यह एक बड़ा परिवर्तन होगा क्योंकि एप्पल को हमेशा ही ट्रेंड सेटर माना जाता रहा है.
एप्पल (Apple) अपने आने वाले हैंडसेट्स में बड़ा बदलाव कर सकती है. खबरों के मुताबिक, एप्पल अपने आने वाले फोन्स में लाइटनिंग कनेक्टर की जगह यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह एप्पल स्मार्टफोन्स की क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होगा. यह खबर अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी थी. अगर एप्पल (Apple) की ओर से यह बदलाव किया जाता है तो इसे एक वेलकम चेंज के तौर पर देखा जाएगा. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…
इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा रही है कि एप्पल अपने वाले मॉडल आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी एड कर सकता है. वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी खबर के मुताबिक एप्पल इस साल 3 फोन लॉन्च कर सकता है. इनमें 4.7 इंच आईफोन 7s और 5.5 इंच आईफोन 7s प्लस लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि आई फोन 8 या आईफोन x भी इसी साल लॉन्च किया जाएगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस आईफोन 8 की कीमत $1000 के आस पास होगी. इसके अलावा आईफोन 8 में OLED स्क्रीन मौजूद रहेगी.
आईफोन 8 में 3D फ्रंट कैमरा भी रहेगा जिससे यह फोन फेसियल रिकग्निशन से लैस हो जाएगा. चर्चा यह भी है कि एप्पल डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी एड करेगा. आईफोन 8 स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नए ट्रेंडसेटर के तौर पर दस्तक देगा.