यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. इसमें ड्यूल LED फ़्लैशलाइट दी गई है. यह रियर कैमरा 720p HD मूवी रिकॉर्ड कर सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने भारत में अपने आईफ़ोन 5C की कीमत को कम कर दिया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में पिछले तीन महीने में तीसरी बार कमी की है. अन्य देशों की तुलना में भारत में आई फ़ोन 5S की कीमत सबसे कम है.
आपको बता दें कि सितम्बर में यह स्मार्टफ़ोन Rs. 44,500 की कीमत में बिक रहा था, अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत घटा कर Rs. 24,999 कर दी है.
इसके साथ ही उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही कंपनी अपने दूसरे स्मार्टफोंस आईफ़ोन 6 और आईफ़ोन 6S की कीमत में भी कमी कर सकती है.
अगर एप्पल आईफ़ोन 5S के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है, यह A7 चिपसेट से लैस है. इसमें को-प्रोसेसर मौजूद है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. इसमें ड्यूल LED फ़्लैशलाइट दी गई है. यह रियर कैमरा 720p HD मूवी रिकॉर्ड कर सकता है.