एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमत बढ़ाई

एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमत बढ़ाई
HIGHLIGHTS

iPhone 8 की कीमत अब 66,120 रुपये (64 GB वेरिएंट) और 79,420 रुपये रुपये (256 GB वेरिएंट) है. वहीं, iPhone 8 Plus की कीमत अब 75,450 रुपये (64 GB वेरिएंट) और 88,750 रुपये (256 GB वेरिएंट) है.

सरकार द्वारा पिछले हफ्ते मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद देश के स्मार्टफोन विक्रेताओं में सबसे पहले एप्पल ने अपने आईफोन के सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, जिसमें iPhone SE शामिल नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे अपने बेंगलुरू स्थित संयंत्र में असेंबल करती है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने आईएएनएस को बताया, "जैसा कि उम्मीद थी, एप्पल ने आईफोन की कीमतें बढ़ा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर भारत में एप्पल समुदाय की प्रतिक्रिया क्या होगी."

पाठक ने आगे कहा, "इससे यह भी संकेत मिलता है कि एप्पल को भारत में अपने उत्पादों के निर्माण पर गंभीरता से विचार करना होगा."

राजधानी के एप्पल के अधिकृत विक्रेताओं ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है. 

अब iPhone X (64 GB वेरिएंट) खरीदने के लिए 92,430 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह 89,000 रुपये में उपलब्ध था. 

वहीं, इसका 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत बढ़कर 1,05,720 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,02,000 रुपये में बिक रहा था. 

iPhone 8 की कीमत अब 66,120 रुपये (64 GB वेरिएंट) और 79,420 रुपये रुपये (256 GB वेरिएंट) है. वहीं, iPhone 8 Plus की कीमत अब 75,450 रुपये (64 GB वेरिएंट) और 88,750 रुपये (256 GB वेरिएंट) है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo