इन दोनों में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं जो इन्हें ओल्ड आईफोंस से अलग बनाते हैं.
Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. दोनों को की ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ख़रीदा जा सकता है, लेकिन आखिर इन दोनों फोंस में ऐसे कौन-से खास फीचर्स मिल रहे हैं जो इनको खास बनाते हैं.
1. दोनों ही iPhone 8 और iPhone 8 Plus में रियर ग्लास पेनल्स दिए गए हैं जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. यहाँ से खरीदें.
2. दोनों ही iPhone 8 और iPhone 8 Plus IP67 सर्टिफिकेशन के साथ दोनों ही iPhones वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. यहाँ से खरीदें.
3. दोनों ही A11 बिओनिक हेक्सा कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जो कि कंपनी के दावे के अनुसार A10 फ्यूज़न से 25 प्रतिशत फ़ास्ट है. यहाँ से खरीदें.
4. iPhone 8 और 8 Plus के कैमरों को AR पर ट्यून किया गया है, क्योंकि उन्हें मोशन ट्रैकिंग के लिए नए गायरोस्कोप और एक्सेलरोमीटर के साथ अलग-अलग कैलिब्रेट किया गया है. यहाँ से खरीदें.
5. iPhone 8 और 8 Plus दोनों ही ग्लास बैक के साथ आते हैं, जो इन्हें पहले के आईफोंस से अलग बनाता है. यहाँ से खरीदें.