बारिश में भी चकाचक चलेगा ये नया फोन, देखें क्या क्या होगी खासियत

बारिश में भी चकाचक चलेगा ये नया फोन, देखें क्या क्या होगी खासियत
HIGHLIGHTS

जल्द ही बारिश में खड़े होकर फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे!

Apple कथित तौर पर एक नए iPhone पर काम कर रहा है, जो बारिश में भी काम कर सकता है?

नए फोन में पानी का प्रेशर झेलने के लिए खास इंतजाम होंगे। नमी और दबाव को निर्धारित करने के लिए इस फोन में एक विशेष सेंसर होगा।

जैसे-जैसे समय बीतता गया, तकनीक और अधिक उन्नत होती गई और फोन अधिक आधुनिक होते गए। लोगों की दैनिक जरूरतों के साथ मोबाइल के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस बड़े पैमाने पर बदल गए हैं। स्मार्टफोन दिन-ब-दिन स्मार्ट होता जा रहा है। आजकल बाजार में जितने भी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, वे सभी इस तरह से बनाए गए हैं कि अगर इसमें थोड़ा सा भी पानी गिर जाए तो फोन खराब नहीं होगा। लेकिन इस बार मोबाइल उससे भी ज्यादा मॉडर्न होने वाला है। यह अफवाह है कि एक फोन जल्द ही बाजार में आ जाएगा जिसके माध्यम से आप बारिश में खड़े होकर टाइप कर सकें। इतना ही नहीं आप इस फोन को पानी के अंदर खड़े होकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, स्पेक्स और फीचर्स की ये जानकारी

Apple जल्द लाएगा बारिश में काम करने वाला फोन?

निश्चित रूप से आपके मन में यह सवाल होगा कि यह कैसे संभव है? ऐसे में Apple के लिए सब कुछ संभव है। अब अगर आप आईफोन खरीदते हैं तो आपको भी यह फायदा मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह खूबी अब प्रक्रिया से गुजर रही है। फोन को बनाने में खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। डिस्प्ले को बदल दिया जाएगा। चूंकि इस फोन को इस तरह से बनाया जाएगा कि इसे बारिश में भी इस्तेमाल किया जा सके, इस फोन के कैरेक्टर्स को भी थोड़ा बड़ा रखा जाएगा ताकि इसे बारिश में भी पढ़ा जा सके। दोनों साइड कैरेक्टर्स के बीच ज्यादा स्पेस भी होगा।

Iphone waterproof

यह भी पढ़ें: Tecno का Spark 8P जल्द भारत में होगा लॉन्च, अब तक मिली ये जानकारी

कई खास सेंसर्स के साथ आएगा ये फोन?

जैसा कि सभी जानते हैं कि जब फोन पर पानी गिरता है तो यह फोन के डिस्प्ले पर दबाव डालता है। हालांकि नए फोन में पानी का प्रेशर झेलने के लिए खास इंतजाम होंगे। नमी और दबाव को निर्धारित करने के लिए इस फोन में एक विशेष सेंसर होगा। जरूरत पड़ने पर यह सेंसर अपने आप सक्रिय हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों ने विदेश में भी किया कमाल का बिजनेस, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दिया है पीछे

इस नए आईफोन के कैमरे आदि को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है। आप कहीं भी हों, पानी में, जमीन पर, बारिश में अपने फोन की सेटिंग बदल सकते हैं। इसके लिए एक बड़ा बटन होगा। इसके अलावा, इस नए आईफोन में व्हाइट बैलेंस, आईएसओ सेंसिटिविटी, कैमरा क्लैरिटी समेत कई फीचर होंगे, जो आपके फोन को और भी आकर्षक बनाएंगे।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo