Apple को iPhone X के ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम की वजह से प्रोडक्शन में देरी का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि लग रहा है कि iPhone X एक सीमित क्वांटिटी में ही उपलब्ध होंगें. कंपनी ने घोषणा की है कि लॉन्च के दिन ग्राहक Apple स्टोर्स या अन्य रिटेल स्टोर्स पर जाकर iPhone X खरीद सकते हैं.
Apple iPhone X भारत में 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा. यह डिवाइस 3 नवम्बर से सेल उपलब्ध हो जाएगा. Nikkei Asian Review के अनुसार, Apple इस साल अपने फ्लैगशिप iPhone X के केवल 20 मिलियन यूनिट्स ही शिप करेगा. यह पूरे साल के लिए प्लान किए यूनिट्स का केवल आधा हिस्सा है. हालाँकि कंपनी का कहना है कि लॉन्च के दिन लोग Apple स्टोर्स या अन्य रिटेल स्टोर्स पर जाकर iPhone X खरीद सकते हैं. Apple ने स्मार्टफोन की उपलब्धता सीमित होने की वजह से लोगों को जल्दी आने के लिए प्रोत्साहित किया है.
iPhone X की शिपमेंट में कमी होने पर Nikkei Asian Review ने कहा कि कंपनी फ़ोन के फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की वजह से तकनीकी समस्या का सामना कर रही है. KGI सिक्योरिटीज़ के Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone X के ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम की वजह से फोन के प्रोडक्शन में देरी आ रही है.
एक रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि Apple स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स के लिए अलग-अलग मैन्युफैक्चरर से बात कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी हर महीने 10 मिलियन iPhone X यूनिट्स तैयार कर रही है.
कंपनी ने अपने न्यूज़रूम में पोस्ट किया था कि iPhone X 3 नवम्बर से भारत सहित 55 देशों और प्रदेशों में उपलब्ध हो जाएगा. इस स्मार्टफोन के लिए 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएँगें. इस स्मार्टफोन के 64GB मॉडल की कीमत Rs 89,000 और 256GB मॉडल की कीमत Rs 1.02 लाख होगी.