Apple कथित तौर पर 2026 में अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च करने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है इसका रिलीज साल के आखिर में हो सकता है। वर्तमान में कंपनी कुछ जरूरी कॉम्पोनेंट्स को सिक्यॉर करने के लिए सप्लायर्स के साथ डील फाइनलाइज़ कर रही है। उम्मीद है की एप्पल का फोल्डेबल मॉडल Samsung Galaxy Z Fold की तरह बुक-स्टाइल डिजाइन को अपनाएगा। इसके अलावा इसमें एप्पल के अपकमिंग iPhone 17 Air की टेक्नोलॉजी भी शामिल की जा सकती है।
Bloomberg के Mark Gurman ने फोल्डेबल आईफोन के लिए 2026 लॉन्च विंडो की पुष्टि की। उन्होंने कहा की इस डिवाइस में एप्पल के अगले अल्ट्रा-थिन फ्लैगशिप, आईफोन 17 एयर के कई एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। आईफोन 17 एयर, जो केवल 5.5mm साइज़ के साथ अब तक के सबसे पतले आईफोन्स में से एक होने की उम्मीद है, यह एक स्लिम प्रोफ़ाइल में हाई-परफॉर्मेंस कॉम्पोनेंट्स इंटीग्रेट करने की एप्पल की क्षमता को दिखाएगा।
हालांकि, फोल्डेबल आईफोन को लेकर खास डिटेल्स अब तक कम ही हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह डिवाइस वैसी ही पावर और डिजाइन प्रिंसिपल्स के साथ आएगा। iPhone 17 Air में ज्यादा पतले स्पीकर्स और कैमरे होने की उम्मीद है, जिससे इसके छोटे साइज़ के बावजूद भी परफॉर्मेंस और बैटरी के बीच अच्छा संतुलन मिलेगा। यह इनोवेशन फोल्डेबल आईफोन के डेवलपमेंट के लिए गंभीर हो सकता है, खासकर एक ऐसा डिवाइस बनाने के लिए जो कॉम्पैक्ट और सक्षम दोनों है।
इंडस्ट्री सूत्रों से यह सुझाव मिला है कि फोल्डेबल आईफोन की कीमत $2000 और $2500 के बीच रखी जाएगी, और इसकी उपलब्धता सीमित होगी। इसका शुरुआती प्रोडक्शन कम रहने की उम्मीद है, जबकि समय के साथ सप्लाई चेन बढ़ सकती है। एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने पहले यह संकेत दिया था की इस डिवाइस में 5.5-इंच आउटर डिस्प्ले और 7.8-इंच इनर स्क्रीन होगी, जो एक iPad mini के साइज़ से मेल खाएगी।
फोल्डेबल आईफोन में संभावित तौर पर एक कस्टम 5G मोडेम भी शामिल होगा, जो इस हाई-एंड डिवाइस के लिए लागत को संभालने में Apple की मदद करेगा। जहां तक बात है पावर एफ़िशिएन्सी की, तो iPhone 16e का C1 मोडेम पहले से ही बेहद दमदार बैटरी लाइफ लेकर आ चुका है, जिससे यह सुझाव मिलता है की अपकमिंग C2 मोडेम और भी बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर कर सकता है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चलता है, तो फोल्डेबल आईफोन को iPhone 18 लाइनअप में शामिल किया जा सकता है, जो मोबाइल डिवाइसेज के भविष्य के लिए एप्पल के नज़रिए की एक झलक देता है।