एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस भारत में उपलब्ध, टिम कुक ने किया शुक्रिया
इसके साथ ही आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने दोनों नए स्मार्टफ़ोन आईफ़ोन 6S और 6S प्लस को भारत में लॉन्च किया है. कल रात 12 बजे से ही एप्पल आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.
अगर इन नए स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो, इनकी कीमत इस प्रकार है. आईफोन 6S 16GB-Rs. 64,836, आईफोन 6S 64GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S 128GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 16GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S प्लस 64GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 128GB-Rs. 88,478.
Thanks to all our customers in India who queued at midnight for the new iPhone 6s and iPhone 6s Plus! pic.twitter.com/MxSkRk2BmP
— Tim Cook (@tim_cook) October 16, 2015
अगर इन स्मार्टफोंस के फीचर्स के बारे में बात करें तो, एप्पल आईफोन 6S और 6S प्लस अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है. इसके साथ ही इसमें कई खास फीचर भी हैं. इसमें फोर्स टच फीचर है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है. यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे.
इसके साथ ही आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
आईफोन 6S चार रंगों- सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है. इसके जरिए स्टिल फोटोज को वीडियो या जीआईएफ ( तस्वीरों का वो फॉर्मेट,जिसमें मूवमेंट नजर आता है) में तब्दील किया जा सकेगा. इसके अलावा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है. एप्पल ने आईफोन में A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.
गौरतलब हो कि भारत में इस फोन के प्री-बुकिंग के साथ सभी कॉमर्स वेबसाइट्स कई तरह के डिस्काउंट दे रही हैं. पेटीएम पर कस्टमर्स महज Rs. 2,000 में फोन का प्री ऑर्डर कर सकते हैं, इसके साथ ही शॉपक्लूज पर महज Rs. 1,000 में इसे बुक किया जा सकता है. एयरटेल अपने 57 स्टोरों पर इसे लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile