एप्पल ने अपना 4-इंच वाला आईफ़ोन SE लॉन्च कर दिया है. एप्पल ने इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसके 16GB वर्ज़न की कीमत 399 डॉलर और 64GB वर्ज़न की कीमत 499 डॉलर तय की गई है.
जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे, एप्पल ने अपने “Let Us Loop You In” इवेंट में अपना 4-इंच वाला आईफ़ोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को सोवमार को लॉन्च किया गया है.
बता दें कि इस आईफ़ोन यानी आईफ़ोन SE के स्पेक्स लगभग आईफ़ोन 6S से मिलते जुलते ही हैं लेकिन इसके डिजाईन और फॉर्म फैक्टर की अगर बात करें तो वह आईफ़ोन 5S के जैसे हैं. यह कंपनी का पिछला 4-इंच वाला आईफ़ोन था.
कंपनी का कहना है कि आईफ़ोन SE में जो प्रोसेसिंग पॉवर मौजूद है वह बिलकुल आईफ़ोन 6S जैसी ही है. इसके साथ ही बता दें कि यह आईफ़ोन SE, आईफ़ोन 5S से लगभग 2 गुना शक्तिशाली है. जैसा कि पहले भी कहा जा रहा था कि वह नया आईफ़ोन SE उन्हीं रंगों के साथ आयेगा जैसे आईफ़ोन 6S के थे तो वो बात भी सही है वह उन्हीं रंगों के ऑप्शन के साथ आया है.
बता दें कि एप्पल ने इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसके 16GB वर्ज़न की कीमत 399 डॉलर और 64GB वर्ज़न की कीमत 499 डॉलर तय की गई है. और यह नया आईफ़ोन 31 मार्च से सेल होना शुरू हो जाएगा. साथ ही बता दें कि इसे मई से 100 देशों में बेचा जाएगा. इस आईफ़ोन SE की भारत की कीमत का भी खुलासा किया गया है यह भारत में Rs. 39,000 में मिलेगा.
इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको A9 प्रोसेसर और M9 मोशन का को-प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको 12MP का iSight (रियर) कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके अलावा आईफ़ोन SE में 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आपको मिल रहा है. इसके साथ ही यह एप्पल पे सपोर्ट के साथ एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिल रहा है.