कंपनी iPhone 8 के बैटरी इशू पर कर रहा है काम
Apple iPhone 8 के यूज़र्स को नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है, चार्जिंग के दौरान फोन अलग होने लगता है. Apple का कहना है कि कंपनी इस समस्या पर काम कर रही है.
Apple iPhone 8 के यूज़र्स को नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है, चार्जिंग के दौरान फोन दो हिस्सों में अलग होने लगता है. Apple के iPhone में समस्या यह है कि डिवाइस के मुख्य फ्रेम के बिखरने के कारण इसकी बैटरी फूलने लगती है. यह समस्या सबसे पहले ताइवान के iPhone 8 यूज़र के सामने आई थी और कंपनी ने कहा था कि कंपनी इस समस्या पर काम कर रही है.
9to5Mac के अनुसार, iPhone 8 की बैटरी के बारे में सबसे पहले एक ताइवानी महिला ने शिकायत की थी, उन्होंने बताया कि फोन को केबल द्वारा चार्ज करते समय उनका iPhone दो भागों में अलग होने लगा. इसके बाद, जापान, चीन, कैनेडा और ग्रीस के iPhone 8 यूज़र्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा. Japan के एक ट्विटर यूज़र ने iPhone की वो तस्वीरें पोस्ट की जिसमें फोन अलग होता हुआ दिख रहा है.
届いたiPhone8plus、開けたら既に膨らんでた pic.twitter.com/eX3XprSzqv
— まごころ (@Magokoro0511) September 24, 2017
iPhone 8 और iPhone 8 Plus की घोषणा 12 सितम्बर को की गई थी और 22 अक्टूबर से यह फोंस दुनिया के कई बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध हो गए थे. कंपनी अब तक कई मिलियन iPhone 8 शिप कर चुका है और मैन्युफैक्चरिंग इशू कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
iPhone 8 के साथ दर्जनों मैन्युफैक्चरिंग इशू देखे गए हैं लेकिन फोन के जलने या फटने का कोई मामला सामने नहीं आया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस फोन फटने का मामला बता रहे हैं लेकिन तस्वीरों में इस तरह का कोई नुकसान नहीं दिख रहा है.